ETV Bharat / sports

हफीज को ट्विटर पर टेस्ट का परिणाम नहीं डालना चाहिए था : अख्तर - Mohammad Hafeez

पाकिस्तान के फखर जमां, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और वहाब रियाज अपने दूसरे कोरोनावायरस टेस्ट में निगेटिव आए हैं. वहीं मोहम्मद हफीज ने अपना दूसरा टेस्ट निजी स्तर पर कराया.

मोहम्मद हफीज और अख्तर
मोहम्मद हफीज और अख्तर
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 5:11 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को अपने निजी स्तर पर कराए गए कोरोनावायरस टेस्ट के बारे में ट्विटर पर लिखने के बजाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को अलग से बता देना चाहिए था.

मोहम्मद हफीज
मोहम्मद हफीज


पीसीबी द्वारा कराए गए पहले टेस्ट में हफीज पॉजिटिव आए थे लेकिन उन्होंने निजी तौर पर अपने स्तर पर अपना अलग से टेस्ट कराया था जिसमें वो निगेटिव आए थे. इसकी जानकारी हफीज ने ट्विटर पर दी थी.

  • After Tested positive COVID-19 acc to PCB testing Report yesterday,as 2nd opinion & for satisfaction I personally went to Test it again along with my family and here I along with my all family members are reported Negetive Alham du Lillah. May Allah keep us all safe 🤲🏼 pic.twitter.com/3WKOkXisdp

    — Mohammad Hafeez (@MHafeez22) June 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पीसीबी ने शनिवार को बताया कि हफीज उन छह खिलाड़ियों में से हैं जिनका दूसरा टेस्ट निगेटिव आया है.



अख्तर ने अपने यूटयूब चैनल पर कहा,"पीसीबी ने थोड़ा मिसमैनेजमेंट किया, हमने अचानक से खिलाड़ियों की टेस्टिंग करना शुरू कर दी, अब खिलाड़ी पॉजिटिव आ रहे हैं. कोरोनावायस से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका शायद लाहौर है इसके बाद काराची. मैं कह सकता हूं कि अगर आप लगातार टेस्ट करते रहेंगे तो आपको ज्यादा से ज्यादा पॉजिटिव मामले मिलेंगे."


उन्होंने कहा,"अब जबकि टेस्ट हो चुके हैं, मेरी हफीज को सलाह ये है कि वो दोबारा टेस्ट कराएं, लेकिन उन्हें टेस्ट का परिणाम ट्विटर पर नहीं पोस्ट करना चाहिए था. उन्हें सीधे पीसीबी को ये बात बतानी चाहिए थी. आप बोर्ड से संबंध खराब नहीं कर सकते. इंग्लैंड का दौरा पाकिस्तान के लिए काफी बड़ा है. अगर हमें वहां टेस्ट सीरीज जीतनी है तो हमें वहां अपनी मजबूत टीम भेजनी चाहिए."

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

शनिवार को पीसीबी ने बताया था कि फखर जमां, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और वहाब रियाज के दूसरे टेस्ट निगेटिव आए हैं.

पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा 30 जुलाई से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ शुरू होगी. इसके बाद दोनों टीमें 29 अगस्त से तीन मैचों की टी 20 सीरीज भी खेलेगी. मैच खाली स्टेडियम में बिना दर्शके के खेले जाएंगे.

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को अपने निजी स्तर पर कराए गए कोरोनावायरस टेस्ट के बारे में ट्विटर पर लिखने के बजाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को अलग से बता देना चाहिए था.

मोहम्मद हफीज
मोहम्मद हफीज


पीसीबी द्वारा कराए गए पहले टेस्ट में हफीज पॉजिटिव आए थे लेकिन उन्होंने निजी तौर पर अपने स्तर पर अपना अलग से टेस्ट कराया था जिसमें वो निगेटिव आए थे. इसकी जानकारी हफीज ने ट्विटर पर दी थी.

  • After Tested positive COVID-19 acc to PCB testing Report yesterday,as 2nd opinion & for satisfaction I personally went to Test it again along with my family and here I along with my all family members are reported Negetive Alham du Lillah. May Allah keep us all safe 🤲🏼 pic.twitter.com/3WKOkXisdp

    — Mohammad Hafeez (@MHafeez22) June 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पीसीबी ने शनिवार को बताया कि हफीज उन छह खिलाड़ियों में से हैं जिनका दूसरा टेस्ट निगेटिव आया है.



अख्तर ने अपने यूटयूब चैनल पर कहा,"पीसीबी ने थोड़ा मिसमैनेजमेंट किया, हमने अचानक से खिलाड़ियों की टेस्टिंग करना शुरू कर दी, अब खिलाड़ी पॉजिटिव आ रहे हैं. कोरोनावायस से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका शायद लाहौर है इसके बाद काराची. मैं कह सकता हूं कि अगर आप लगातार टेस्ट करते रहेंगे तो आपको ज्यादा से ज्यादा पॉजिटिव मामले मिलेंगे."


उन्होंने कहा,"अब जबकि टेस्ट हो चुके हैं, मेरी हफीज को सलाह ये है कि वो दोबारा टेस्ट कराएं, लेकिन उन्हें टेस्ट का परिणाम ट्विटर पर नहीं पोस्ट करना चाहिए था. उन्हें सीधे पीसीबी को ये बात बतानी चाहिए थी. आप बोर्ड से संबंध खराब नहीं कर सकते. इंग्लैंड का दौरा पाकिस्तान के लिए काफी बड़ा है. अगर हमें वहां टेस्ट सीरीज जीतनी है तो हमें वहां अपनी मजबूत टीम भेजनी चाहिए."

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

शनिवार को पीसीबी ने बताया था कि फखर जमां, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और वहाब रियाज के दूसरे टेस्ट निगेटिव आए हैं.

पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा 30 जुलाई से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ शुरू होगी. इसके बाद दोनों टीमें 29 अगस्त से तीन मैचों की टी 20 सीरीज भी खेलेगी. मैच खाली स्टेडियम में बिना दर्शके के खेले जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.