ETV Bharat / sports

शुरुआत में ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना अच्छा : कार्तिक - Andre Russell

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि आंद्रे रसेल ने केकेआर के लिए एक फिनिशर की भूमिका निभाई है, उम्मीद है कि अगर मुझे फिनिशर की भूमिका मिलती है, तो मैं वो करूंगा.

कार्तिक
कार्तिक
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 7:36 PM IST

अबु धाबी: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान दिनेश कार्तिक ने मंगलवार को कहा कि मुंबई इंडियंस के पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और इसलिए आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत में ही चार बार की चैंपियन के खिलाफ खेलना उनके लिए अच्छा है.

दो बार की पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के 13वें सीजन के अपने पहले मैच में बुधवार को शेख जायेद स्टेडियम में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी. मुंबई को अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से मात खानी पड़ी थी.

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक
केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस, आईपीएल के इतिहास में अब तक 25 बार एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले में उतरी है, जिसमें से कोलकाता केवल छह बार ही जीत दर्ज करने में सफल रही है.

कार्तिक ने मैच की पूर्वसंध्या पर वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "उनकी टीम (मुंबई इंडियंस) विश्व स्तरीय खिलाड़ियों की एक टीम है, वे एक मजबूत लाइनअप हैं और उनके पास आइपीएल ट्रॉफी है. ये अच्छा है कि हम टूर्नामेंट में मुंबई के खिलाफ अपनी शुरुआत कर रहे हैं. हर साल एक अलग साल होता है और मुझे यकीन है कि ये कल शानदार मैच होगा."

कार्तिक ने संकेत दिए कि शुभमन गिल और सुनील नरेन कोलकाता के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

उन्होंने कहा, "शुभमन गिल एक क्वालीटी खिलाड़ी हैं. मुझे यकीन है कि वो सभी उम्मीदों को पार कर जाएंगे. गिल और नरेन एक अच्छा ओपनिंग संयोजन बनाते हैं."

दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल
दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल

इस दौरान इयोन मोर्गन ने कहा कि वो एक मैच फिनिशर के तौर पर अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमारे पास जो टीम है, वो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बहुत सारे विकल्प देती है. हमारे पास कई बहुमुखी क्रिकेटर हैं. मैं जानता हूं कि आंद्रे रसेल ने केकेआर के लिए एक फिनिशर की भूमिका निभाई है. उम्मीद है कि अगर मुझे फिनिशर की भूमिका मिलती है, तो मैं वो करूंगा."

अबु धाबी: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान दिनेश कार्तिक ने मंगलवार को कहा कि मुंबई इंडियंस के पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और इसलिए आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत में ही चार बार की चैंपियन के खिलाफ खेलना उनके लिए अच्छा है.

दो बार की पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के 13वें सीजन के अपने पहले मैच में बुधवार को शेख जायेद स्टेडियम में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी. मुंबई को अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से मात खानी पड़ी थी.

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक
केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस, आईपीएल के इतिहास में अब तक 25 बार एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले में उतरी है, जिसमें से कोलकाता केवल छह बार ही जीत दर्ज करने में सफल रही है.

कार्तिक ने मैच की पूर्वसंध्या पर वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "उनकी टीम (मुंबई इंडियंस) विश्व स्तरीय खिलाड़ियों की एक टीम है, वे एक मजबूत लाइनअप हैं और उनके पास आइपीएल ट्रॉफी है. ये अच्छा है कि हम टूर्नामेंट में मुंबई के खिलाफ अपनी शुरुआत कर रहे हैं. हर साल एक अलग साल होता है और मुझे यकीन है कि ये कल शानदार मैच होगा."

कार्तिक ने संकेत दिए कि शुभमन गिल और सुनील नरेन कोलकाता के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

उन्होंने कहा, "शुभमन गिल एक क्वालीटी खिलाड़ी हैं. मुझे यकीन है कि वो सभी उम्मीदों को पार कर जाएंगे. गिल और नरेन एक अच्छा ओपनिंग संयोजन बनाते हैं."

दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल
दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल

इस दौरान इयोन मोर्गन ने कहा कि वो एक मैच फिनिशर के तौर पर अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमारे पास जो टीम है, वो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बहुत सारे विकल्प देती है. हमारे पास कई बहुमुखी क्रिकेटर हैं. मैं जानता हूं कि आंद्रे रसेल ने केकेआर के लिए एक फिनिशर की भूमिका निभाई है. उम्मीद है कि अगर मुझे फिनिशर की भूमिका मिलती है, तो मैं वो करूंगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.