डेनेडिन: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ग्लेन टर्नर ने मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने के मामले में मौजूदा कप्तान केन विलियम्सन को भारतीय कप्तान विराट कोहली से ऊपर रखा है.
![ग्लेन टर्नर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8028272_turner.jpg)
एक अखबार ने टर्नर के हवाले से कहा, " कोहली जब बड़े हो रहे थे तो उनको तेज पिचों पर काफी कम खेलना का मौका मिला और ऐसी परिस्थितियों से उनका सामना हुआ, जहां गेंद लगातार स्विंग हो रही हो, लेकिन विलियम्सन का अनुभव ज्यादातर ऐसी ही परिस्थितियों से हुआ."
![केन विलियम्सन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/kane-williamson2_1407newsroom_1594726165_166.jpg)
उन्होंने कहा, "कोहली का सामना ऐसी पिचों से ज्यादा हुआ जो टर्न लेती थी, जिसके कारण वह घुमाव लेती हुई पिच पर खेलने के ज्यादा आदी हैं. ऐसी परिस्थिति जहां गेंद कम स्विंग करती हो या तेज ज्यादा ना हो तो उनके लिए गेंदबाजों पर हावी होकर खेलना का मौका होता है."
पूर्व कप्तान ने कहा, "मैं केवल इतना ही कहना चाहूंगा कि मुश्किल हालात में बल्लेबाजी करने के लिए कोहली की जगह विलियमसन के साथ जाऊंगा. जहां बल्लेबाजी की स्थिति बेहतर हो उस जगह कोहली कहीं ज्यादा आक्रामक होते हैं. इसी कारण उनकी टीम को कहीं ज्यादा उनके हक में फैसले मिलते हैं."
![विराट कोहली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/virat-kohli-1_1107newsroom_1594478516_936.jpg)
केन विलियम्सन ने 151 वनडे न्यूजीलैंड के लिए खेले है जिसमे उन्होंने 6174 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से 39 अर्धशतक और 13 शतक निकले है. इसके अलावा उन्होंने 80 टेस्ट और 60 टी-20 भी खेले है. जिसमे उन्होंने क्रमश 6476 और 1665 रन बनाए है.