हैदराबाद : किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2021 से पहले 10.75 करोड़ रुपयों में खरीदे क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर दिया है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैक्सवेल का आईपीएल 2020 का सीजन बेहद खराब रहा था. उस सीजन उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया और न ही एक भी छक्का जड़ा.
पंजाब को मैक्सवेल से काफी उम्मीदें थीं और उन्होंने आईपीएल 2020 में उनकी काफी हौसलाअफजाही भी की थी. उनका वो सीजन 15.42 की एवरेज से 108 रन बना कर खत्म हुआ था और 13 मैचों में वो सिर्फ 3 विकेट ही ले सके थे. आईपीएल 2021 के लिए वो अब ऑक्शन में आ गए हैं.
आईपीएल 2020 के फ्लॉप शो के बावजूद अजीत अगरकर को भरोसा है कि उन पर कई फ्रेंचाइजी बोली लगाएंगी. वो आसानी से 10 करोड़ में बिक सकते हैं. बड़ा स्कोर खड़ा करने की उनकी क्षमता है और अच्छी स्पिन गेंदबाजी उनके लिए फायदेमंद रहेगी.
यह भी पढ़ें- शार्दुल ने खुद के लिए नहीं बल्कि सिराज के लिए 5 विकेट हॉल की दुआ की थी, बताई वजह
अजीत ने कहा, "कोई दूसरी फ्रेंचाइजी उनको 10 करोड़ में खरीद सकती है. ये ग्लेन मैक्सवेल के साथ हो सकता है. आप समझ सकते हैं कि उनमें कितनी क्षमता है और उनके लिए चीजे जरूर बेहतर होंगी. कुछ दूसरे विदेशी खिलाड़ियों का नाम देखकर हैरान हूं, जिमी नीशम का शायद वो सीजन अच्छा नहीं रहा था."