ETV Bharat / sports

ENG vs AUS: ग्लेन मैक्सवेल ने रचा इतिहास, बने सबसे तेज 3,000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी - ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंद खेलते हुए सबसे तेज 3,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

Glenn maxwell
Glenn maxwell
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 3:46 PM IST

हैदराबाद: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया अंतिम एकदिवसीय मुकाबला मेहमान टीम ने 3 विकेट से जीतकर अपने नाम किया. टीम की जीत में सबसे बड़ा योगदान स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने दिया. मैक्सवेल ने कठिन परिस्थितियों में कमाल की शतकीय पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को अहम जीत दिलाई.

ग्लेन मैक्सवेल ने नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 90 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में मैक्सवेल ने सात चौक्के और दो छक्के भी लगाए. 31 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज का यह दूसरा एकदिवसीय शतक भी रहा.

इस यादगार पारी के दौरान मैक्सवेल के नाम पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. दरअसल, ग्लेन मैक्सवेल वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंद खेलते हुए सबसे तेज 3,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले खिलाड़ी बन गए.

Glenn maxwell
ग्लेन मैक्सवेल

मैक्सवेल ने मात्र (2,440) गेंदों में यह कीर्तिमान अपने नाम पर दर्ज कराया. उनसे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के नाम पर दर्ज था. बटलर ने (2,532) गेंदों में यह मुकाम हासिल किया था.

कुछ अन्य खिलाड़ियों की बात कि जाए तो इंग्लैंड के ही जेसन रॉय (2,824) और जॉनी बेयरस्टो (2,842) के नाम तीसरे और चौथे स्थान पर आते हैं. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (2,957) का नाम पांचवे पायदान पर आता है.

लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने जो कर दिखाया वह अन्य कोई नहीं कर सका. एकदिवसीय क्रिकेट के बीते 50 सालों में उनका स्ट्राइक रेट सबसे कमाल का रहा है. मैक्सवेल ने अभी तक 113 वनडे मैच खेले हैं और 123.06 के स्ट्राइक रेट के साथ 3063 रन बनाए हैं.

Glenn maxwell
ग्लेन मैक्सवेल

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गए मैच की बात करे तो मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 302/7 का स्कोर बनाया था और ऑस्ट्रेलिया के सामने 303 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम ने दो गेंद शेष रहते तीन विकेट से जीतकर अपने नाम किया. मैक्सवेल को अंत में 'प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया.

हैदराबाद: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया अंतिम एकदिवसीय मुकाबला मेहमान टीम ने 3 विकेट से जीतकर अपने नाम किया. टीम की जीत में सबसे बड़ा योगदान स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने दिया. मैक्सवेल ने कठिन परिस्थितियों में कमाल की शतकीय पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को अहम जीत दिलाई.

ग्लेन मैक्सवेल ने नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 90 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में मैक्सवेल ने सात चौक्के और दो छक्के भी लगाए. 31 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज का यह दूसरा एकदिवसीय शतक भी रहा.

इस यादगार पारी के दौरान मैक्सवेल के नाम पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. दरअसल, ग्लेन मैक्सवेल वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंद खेलते हुए सबसे तेज 3,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले खिलाड़ी बन गए.

Glenn maxwell
ग्लेन मैक्सवेल

मैक्सवेल ने मात्र (2,440) गेंदों में यह कीर्तिमान अपने नाम पर दर्ज कराया. उनसे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के नाम पर दर्ज था. बटलर ने (2,532) गेंदों में यह मुकाम हासिल किया था.

कुछ अन्य खिलाड़ियों की बात कि जाए तो इंग्लैंड के ही जेसन रॉय (2,824) और जॉनी बेयरस्टो (2,842) के नाम तीसरे और चौथे स्थान पर आते हैं. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (2,957) का नाम पांचवे पायदान पर आता है.

लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने जो कर दिखाया वह अन्य कोई नहीं कर सका. एकदिवसीय क्रिकेट के बीते 50 सालों में उनका स्ट्राइक रेट सबसे कमाल का रहा है. मैक्सवेल ने अभी तक 113 वनडे मैच खेले हैं और 123.06 के स्ट्राइक रेट के साथ 3063 रन बनाए हैं.

Glenn maxwell
ग्लेन मैक्सवेल

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गए मैच की बात करे तो मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 302/7 का स्कोर बनाया था और ऑस्ट्रेलिया के सामने 303 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम ने दो गेंद शेष रहते तीन विकेट से जीतकर अपने नाम किया. मैक्सवेल को अंत में 'प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.