ETV Bharat / sports

गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर ली चुटकी, देखें Tweet

author img

By

Published : Sep 28, 2019, 8:47 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 9:36 AM IST

संयुक्त राष्ट्र में दिए गए पीएल मोदी और पीएम इमरान की भाषण की तुलना गौतम गंभीर ने की. उन्होंने इमरान खान की चुटकी लेते हुए कहा कि उस 15 मिनट में जहां मोदी ने शांति और विकास की बात की और इमरान खान ने न्यूक्लियर वॉर की धमकी दी.

GAMBHIR

नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में दिए गए उनके भाषण पर चुटकी ली.

  • The time allotted to each country is 15 minutes. What one does with it shows character and intellect. @narendramodi Ji chose to talk about peace and development while Pakistan Army’s puppet threatened a nuclear war. He is the same man who claims to promote peace in Kashmir.#UNGA

    — Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गंभीर ने उनके भाषण की तुलना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से की. गंभीर ने ट्वीट किया, "हर देश को 15 मिनट का समय दिया गया था. इसमें कोई क्या करता है, यह उसका चरित्र और बौद्धिकता बताता है. नरेद्र मोदी ने जहां शांति और विकास की बात की वहीं पाकिस्तानी सेना की कठपुतली ने न्यूक्लियर वॉर की धमकी दी. यह वही शख्स है, जिसने कश्मीर में शांति को बढ़ावा देने की बात कही थी."

यह भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy : केएल राहुल ने जड़ा शतक, कर्नाटक ने केरल को 60 रनों से हराया

मोदी ने यूएनजीसीए में कहा था कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है जबकि इमरान ने लड़ाई की बात को तरजीह दी.

नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में दिए गए उनके भाषण पर चुटकी ली.

  • The time allotted to each country is 15 minutes. What one does with it shows character and intellect. @narendramodi Ji chose to talk about peace and development while Pakistan Army’s puppet threatened a nuclear war. He is the same man who claims to promote peace in Kashmir.#UNGA

    — Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गंभीर ने उनके भाषण की तुलना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से की. गंभीर ने ट्वीट किया, "हर देश को 15 मिनट का समय दिया गया था. इसमें कोई क्या करता है, यह उसका चरित्र और बौद्धिकता बताता है. नरेद्र मोदी ने जहां शांति और विकास की बात की वहीं पाकिस्तानी सेना की कठपुतली ने न्यूक्लियर वॉर की धमकी दी. यह वही शख्स है, जिसने कश्मीर में शांति को बढ़ावा देने की बात कही थी."

यह भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy : केएल राहुल ने जड़ा शतक, कर्नाटक ने केरल को 60 रनों से हराया

मोदी ने यूएनजीसीए में कहा था कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है जबकि इमरान ने लड़ाई की बात को तरजीह दी.

Intro:Body:

गौतम गंभीर ने पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान पर ली चुटकी, देखें Tweet





नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में दिए गए उनके भाषण पर चुटकी ली.

गंभीर ने उनके भाषण की तुलना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से की. गंभीर ने ट्वीट किया, "हर देश को 15 मिनट का समय दिया गया था. इसमें कोई क्या करता है, यह उसका चरित्र और बौद्धिकता बताता है. नरेद्र मोदी ने जहां शांति और विकास की बात की वहीं पाकिस्तानी सेना की कठपुतली ने न्यूक्लियर वॉर की धमकी दी. यह वही शख्स है, जिसने कश्मीर में शांति को बढ़ावा देने की बात कही थी."

मोदी ने यूएनजीसीए में कहा था कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है जबकि इमरान ने लड़ाई की बात को तरजीह दी.


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.