नई दिल्ली : विश्व कप 2019 के बाद से ही एमएस धोनी के संन्यास को लेकर चर्चा चल रही है. इस बात कर काफी बहस हुई थी कि धोनी कब संन्यास लेंगे. धोनी के संन्यास के बारे में कई पूर्व दिग्गज अपनी-अपनी राय पेश कर रहे हैं. अब गौतम गंभीर ने भी इस बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं.
गौतम गंभीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा,"अब इंडिया युवाओं को मौका देने के बारे में सोच सकता है. ऋषभ पंत, संजू सैमसन औप ईशान किशन या किसी अन्य युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है. इन सब में से जो भी भारत के लिए बेस्ट विकेटकीपिंग कर सकता है, उसको मौका मिलना चाहिए."
यह भी पढ़ें- स्किन कैंसर की चपेट में आए इयान चैपल, एशेज सीरीज में करेंगे कमेंट्री
उन्होंने भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा,"जरूरी है कि फ्यूचर के बारे में सोचें. जब माही खुद कप्तान थे तब उन्होंने फ्यूचर के बारे में सोचते हुए फैसले लिए थे. मुझे अभी भी याद है कि उन्होंने एक बार कहा था कि सीवी सीरीज में मुझे, वीरू और सचिन को नहीं खेलना चाहिए क्योंकि वहां के मैदान बड़े हैं. उनको लग रहा था कि युवाओं को खिलाना बेहतर साबित होगा. अब ये जरूरी है कि आप भावुक होने के बजाए व्यावहारिक तौर पर फैसले लें."