नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 2019 की वर्ल्ड कप टीम में रविचंद्रन अश्विन को शामिल करने की बात कही है.
गौतम गंभीर ने कहा, " विश्व कप की टीम में रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया जाना चाहिए. उनके पास इंग्लैंड में खेलने और 2 विश्व कप में टीम का हिस्सा होने की अनुभव है जो भारतीय टीम को विश्व कप जिताने में काफी सहयोगी साबित हो सकता है."
रविचंद्रन अश्विन अब तक 111 वनडे और 2011-2015 में दो बार वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. अब देखना है कि कि चयनकर्ताओं के लिए आईपीएल का प्रदर्शन कितना मायने रखता है. हालांकि मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अश्विन का प्रदर्शन किंग्स इलेवन पंजाब के लिए फायदेमंद रहा.
गौरतलब है कि अश्विन ने आखिरी बार जून 2017 में एंटिगा में वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेला था. वह टेस्ट क्रिकेट के शुरुआती गेंदबाजों में शामिल रहते हैं. इस आईपीएल में मांकडिंग को लेकर भी अश्विन काफी चर्चा में रहे.
आपको बता दे कि एम.एस.के प्रसाद के नेतृत्व में राष्ट्रीय चयनकर्ता मुंबई में 15 अप्रैल को एक बैठक करके इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले 2019 विश्व कप के लिए भारतीय टीम चुनेंगे.