नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को खेलते रहना चाहिए या संन्यास ले लेना चाहिए, इस पर क्रिकेटरों में अलग-अलग राय देखने को मिल रही है. 38 वर्षीय धोनी ने विश्व कप के बाद से कोई मैच नहीं खेला है. वह वेस्टइंडीज दौरे और दक्षिण अफ्रीका के साथ हुई सीमित ओवरों की सीरीज में भी नहीं खेले थे. अब वह विजय हजारे ट्रॉफी और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 घरेलू सीरीज से भी बाहर ही रहेंगे.
पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि संन्यास का फैसला धोनी पर ही छोड़ देना चाहिए.
गंभीर ने कहा,"मुझे लगता है कि संन्यास लेने का फैसला बेहद निजी होता है. जब तक आप खेलना चाहते हैं, आपको खेलने दिया जाता है, लेकिन आपको भविष्य की ओर भी देखना होता है. मुझे नहीं लगता कि धोनी अगला विश्व कप खेलेंगे."
यह भी पढ़ें- Happy B'day: 33 वर्ष के हुए मार्टिन गप्टिल, वर्ल्ड कप में बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसे आज तक कोई न तोड़ सका
धवन ने कहा,"धोनी लंबे समय से खेल रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें पता है कि उन्हें कब संन्यास लेना है. ये उनका फैसला होना चाहिए. उन्होंने भारत के लिए अब तक काफी महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं और मुझे विश्वास है कि जब समय आएगा तो वो इस पर फैसला लेंगे."