हैदराबाद : पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा है कि वो इस बात से हैरान हुए कि भारतीय चाइनामैन कुलदीप यादव को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रिटेन कर लिया है. उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई कि यूएई में उनको केकेआर ने ज्यादा मौके नहीं दिए. उन्होंने कहा कि वे कुलदीप को खेलते देखना चाहते हैं और जैसे ही मौका मिलेगा वो खुद को साबित जरूर करेंगे.
गंभीर ने कहा, "मैं थोड़ा हैरान हुआ कि कुलदीप यादव को रिटेन कर लिया गया क्योंकि उसको मौके नहीं मिले थे. मैं चाहता हूं कि कुलदीप वहां जाएं जहां उनको खेलने के मौके मिले."
उन्होंने आगे कहा, "क्योंकि अगर आप भारत के लिए खेलते हैं और आईपीएल में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं, तो ये कहीं न कहीं आपको करियर के लिए नुकसानदेह है."
उन्होंने कहा कि केकेआर ने उनको रिटेन कर लिया तो अब उनको मौका भी देना चाहिए. अगर कुलदीप को रिलीज कर देते तो कई फ्रेंचाइजी उनको अपनी टीम में लेना चाहते.
उन्होंने बताया, "अगर कुलदीप यादव ऑक्शन में आते तो कई फ्रेंचाइजी उनके लिए बोली लगाती."
यह भी पढ़ें- Exclusive: टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया दौरे का मेरे लिए सबसे खास लम्हा है - नवदीप सैनी
आपको बता दें कि कुलदीप का आईपीएल 2020 अच्छा नहीं रहा था और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उनको सिर्फ वनडे मैच खेलने का मौका मिला. उन्होंने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला था.