ETV Bharat / sports

'जोफ्रा आर्चर की उंगली में सर्जरी के दौरान मिला कांच का टुकड़ा' - भारत बनाम इंग्लैंड

भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान कोहनी के अलावा उंगली की चोट से परेशान रहे जोफ्रा आर्चर की इस चोट का कारण मछलियों का टैंक साफ करते हुए हुई दुर्घटना थी और जब इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज की दाएं हाथ की बीच की उंगली की सर्जरी की गई तो उसमें एक छोटा सा कांच का टुकड़ा मिला.

England's director of cricket Ashley Giles
England's director of cricket Ashley Giles
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 6:42 PM IST

लंदन: इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने आर्चर पर अपडेट देते हुए इसका खुलासा किया, जिनकी सर्जरी सोमवार को हुई. कोहनी की समस्या के कारण वो इस साल की इंडियन प्रीमियर लीग से लगभग बाहर हो गए हैं.

एक क्रिकेट वेबसाइट के अनुसार जाइल्स ने एक शो में कहा, ''उन्होंने (सर्जन) आपरेशन किया और मुझे लगता है कि उन्हें छोटा सा कांच का टुकड़ा मिला. ये ठीक हो गया था लेकिन 'फिश टैंक' का ये हिस्सा अब भी उसकी उंगली में था.''

Jofra Archer
जोफ्रा आर्चर

उन्होंने कहा, ''ये किसी भयावह साजिश की तरह लगेगा लेकिन ये सच हैं लेकिन हां, वो घर पर अपने 'फिश टैंक' को साफ कर रहा था और उसके हाथ से ये गिर गया जिससे उसका हाथ कट गया और उसकी सर्जरी हुई.''

भारत के दौरे से पहले जनवरी में होव में उनके घर पर हुई इस दुर्घटना में उनके दायें हाथ की मध्यमा उंगली में कट लगा था. ये उंगली ठीक हो गई और आर्चर दौरे की टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में खेले लेकिन इंग्लैंड प्रबंधन ने इस जख्म (जो अब भर चुका था) की ठीक से जांच करने का फैसला किया. वो कोहनी की चोट के उपचार के लिए तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले स्वदेश लौट गए थे.

उन्होंने कहा, ''ये उंगली की चोट ठीक हो चुकी थी. इसने उसे खेलने से नहीं रोका, लेकिन वो कोहनी के लिए इंजेक्शन लेने गया और उसकी उंगली थोड़ी सख्त थी तो वो विशेषज्ञ के पास गया.''

ये भी पढ़ें- आर्चर की जगह मौरिस राजस्थान के लिए तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार

जाइल्स ने कोहनी की चोट के बारे में कहा, ''भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान हालत बिगड़ गयी और वह दर्दनिवारक दवाओं के बिना नहीं खेल सकता था.'' उन्होंने कहा, ''मुझे भरोसा है कि वह ठीक होकर जल्द ही वापसी करेगा.'' आर्चर को पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान कोहनी में फ्रेक्चर हो गया था.

लंदन: इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने आर्चर पर अपडेट देते हुए इसका खुलासा किया, जिनकी सर्जरी सोमवार को हुई. कोहनी की समस्या के कारण वो इस साल की इंडियन प्रीमियर लीग से लगभग बाहर हो गए हैं.

एक क्रिकेट वेबसाइट के अनुसार जाइल्स ने एक शो में कहा, ''उन्होंने (सर्जन) आपरेशन किया और मुझे लगता है कि उन्हें छोटा सा कांच का टुकड़ा मिला. ये ठीक हो गया था लेकिन 'फिश टैंक' का ये हिस्सा अब भी उसकी उंगली में था.''

Jofra Archer
जोफ्रा आर्चर

उन्होंने कहा, ''ये किसी भयावह साजिश की तरह लगेगा लेकिन ये सच हैं लेकिन हां, वो घर पर अपने 'फिश टैंक' को साफ कर रहा था और उसके हाथ से ये गिर गया जिससे उसका हाथ कट गया और उसकी सर्जरी हुई.''

भारत के दौरे से पहले जनवरी में होव में उनके घर पर हुई इस दुर्घटना में उनके दायें हाथ की मध्यमा उंगली में कट लगा था. ये उंगली ठीक हो गई और आर्चर दौरे की टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में खेले लेकिन इंग्लैंड प्रबंधन ने इस जख्म (जो अब भर चुका था) की ठीक से जांच करने का फैसला किया. वो कोहनी की चोट के उपचार के लिए तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले स्वदेश लौट गए थे.

उन्होंने कहा, ''ये उंगली की चोट ठीक हो चुकी थी. इसने उसे खेलने से नहीं रोका, लेकिन वो कोहनी के लिए इंजेक्शन लेने गया और उसकी उंगली थोड़ी सख्त थी तो वो विशेषज्ञ के पास गया.''

ये भी पढ़ें- आर्चर की जगह मौरिस राजस्थान के लिए तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार

जाइल्स ने कोहनी की चोट के बारे में कहा, ''भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान हालत बिगड़ गयी और वह दर्दनिवारक दवाओं के बिना नहीं खेल सकता था.'' उन्होंने कहा, ''मुझे भरोसा है कि वह ठीक होकर जल्द ही वापसी करेगा.'' आर्चर को पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान कोहनी में फ्रेक्चर हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.