नई दिल्ली : बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने पिछले महीने घोषणा की थी कि कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए राहत कार्यों में मदद के लिए वो अपने बल्ले को नीलाम करेंगे. उन्होंने इस बल्ले से 2013 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था.
शाहिद अफरीदी ने अपने संस्थान के लिए इस बल्ले को खरीदा है
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने अपने संस्थान के लिए इस यादगार बल्ले को 20,000 डॉलर में खरीदा. एक क्रिकेट वेबसाइट के मुताबिक मुश्फिकुर ने कहा, ''शाहिद अफरीदी ने अपने संस्थान के लिए इस बल्ले को खरीदा है. मैं खुद को गौरवान्वित और सम्मानित महसूस करता हूं कि उनके जैसा कोई व्यक्ति हमारे अच्छे काम से जुड़ रहा है.''
-
Thanks for your support brother ✊✊✊ pic.twitter.com/QeLiJBx0nY
— Mushfiqur Rahim (@mushfiqur15) May 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thanks for your support brother ✊✊✊ pic.twitter.com/QeLiJBx0nY
— Mushfiqur Rahim (@mushfiqur15) May 15, 2020Thanks for your support brother ✊✊✊ pic.twitter.com/QeLiJBx0nY
— Mushfiqur Rahim (@mushfiqur15) May 15, 2020
मुश्फिकुर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के वीडियो संदेश को अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया. अफरीदी ने वीडियो में कहा, "आप जो काम कर रहे हैं वो बहुत अच्छा है. केवल असली नायक ही ऐसा करते हैं. हम ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जहां हमें एक-दूसरे के प्यार और समर्थन की जरूरत है.''
गरीब लोगों की मदद में खर्च होगी
इससे पहले रहीम ने कहा, "मैं ऑनलाइन नीलामी के जरिए अपना वह बैट नीलाम के लिए दे रहा हूं, जिससे मैंने टेस्ट मैचों में अपना पहला दोहरा शतक लगाया था." उन्होंने कहा, "मैं इसे ऑनलाइन नीलामी के लिए रखूंगा, और देखते हैं कि बात कैसे आगे बढ़ती है. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इस बैट के लिए ज्यादा से ज्यादा बोली लगाएं क्योंकि इससे होने वाली कमाई गरीब लोगों की मदद में खर्च होगी."