डबलिन (आयरलैंड) : आयरलैंड के पूर्व खिलाड़ी रॉय टॉरेंस का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है. क्रिकेट आयरलैंड ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.
क्रिकेट ऑयरलैंड के एक बयान जारी करते हुए कहा, "बोर्ड और क्रिकेट आयरलैंड के स्टाफ आइरिश क्रिकेट परिवार के एक महान खिलाड़ी - रॉय टॉरेंस के निधन की खबर से काफी दुखी हैं."
दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के तेज-मध्यम गेंदबाज टॉरेंस का जन्म 1948 में डेरी/लंदन में हुआ था. उन्होंने 20 जुलाई, 1966 में आयरलैंड के लिए डेब्यू किया था. साल 1966-1984 के बीच उन्होंने 30 बार आयरलैंड का प्रतिनिधित्व किया और इस दौरान 77 विकेट अपने नाम किया.
-
Vale Roy Torrens.
— Cricket Ireland (@Irelandcricket) January 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The Board and staff of Cricket Ireland are saddened to learn of the passing of our beloved friend, Roy Torrens - a true great of Irish cricket.
➡️ Read more: https://t.co/3WLQ8vZNoa#RIPRoy ☘️🏏 pic.twitter.com/tDfii1X28r
">Vale Roy Torrens.
— Cricket Ireland (@Irelandcricket) January 23, 2021
The Board and staff of Cricket Ireland are saddened to learn of the passing of our beloved friend, Roy Torrens - a true great of Irish cricket.
➡️ Read more: https://t.co/3WLQ8vZNoa#RIPRoy ☘️🏏 pic.twitter.com/tDfii1X28rVale Roy Torrens.
— Cricket Ireland (@Irelandcricket) January 23, 2021
The Board and staff of Cricket Ireland are saddened to learn of the passing of our beloved friend, Roy Torrens - a true great of Irish cricket.
➡️ Read more: https://t.co/3WLQ8vZNoa#RIPRoy ☘️🏏 pic.twitter.com/tDfii1X28r
क्रिकेट आयरलैंड के अध्यक्ष रॉस मैक्कॉलम ने एक बयान में कहा, मैं अपने महान दोस्त, रॉय टॉरेंस के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं. न केवल व्यक्तिगत रूप से, बल्कि क्रिकेट परिवार के भीतर और बाहर कई लोगों के लिए रॉय वास्तव में एक उल्लेखनीय चरित्र, आयरिश क्रिकेट का एक महान खिलाड़ी, और वास्तव में एक महान दोस्त थे.
उन्होंने आगे कहा, "वे एक खिलाड़ी, टीम मैनेजर, अध्यक्ष और सबसे महत्वपूर्ण सबके लिए एक प्रेरणा थे. इसमें कहने वाली कोई बात नहीं है, लेकिन हम उन्हें बहुत याद करेंगे. हम सब इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं."
बता दें कि टॉरेंस क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद साल 2000 में वे आयरिश क्रिकेट यूनियन के वे अध्यक्ष बने और इसके बाद उन्होंने साल 2004 के बाद आयरलैंड पुरुष क्रिकेट टीम के मैनेजर की भूमिका निभाई. इस पद पर वे 12 साल तक रहे.