नई दिल्ली : स्टार तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा कि इसके लिए उसे अब भी लंबा रास्ता तय करना होगा. कोहली के नेतृत्व में भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली सीरीज जीती थी जिसके लिए टीम को सात दशक का इंतजार करना पड़ा.
बराबरी करने के लिए काफी दूरी तय करनी होगी
इसके लिए हालांकि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति को अहम नहीं माना जा सकता है जो उस समय गेंद से छेड़छाड़ के कारण प्रतिबंधित थे. नेहरा ने एक शो पर कहा, ''इस भारतीय टीम को उस ऑस्ट्रेलियाई टीम (स्टीव वॉ और फिर रिकी पॉन्टिंग की कप्तानी वाली) की बराबरी करने के लिए काफी दूरी तय करनी होगी.''
उन्होंने कहा, ''आप ऑस्ट्रेलियाई टीम के बारे में बात कर रहे हो जिसने लगातार तीन विश्व कप जीते थे और फिर 1996 के फाइनल में पहुंची थी, उसने घरेलू और विदेशी सरजमीं पर 18-19 टेस्ट मैच जीते थे.'' वो हालांकि टीम संयोजन से बार बार छेड़छाड़ किए जाने से भी खुश नहीं थे.
कप्तानी के तौर पर उनका काम अभी भी जारी है
41 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ''ऐसा नहीं है कि ये भारतीय टीम वहां तक नहीं पहुंच सकती लेकिन मेरा मानना है कि कोर ग्रुप बहुत अहम है. कोई भी आदमी अगर टेबल पर बहुत सारे पकवान देखेगा तो वो असमंजस में पड़ जाएगा इसलिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है कम लेकिन बेहतर पकवान होना.''
पूर्व तेज गेंदबाज ने कोहली की कप्तानी को लेकर अभी अपने विचार दिए. उनका मानना है कि विराट की कप्तानी में अभी भी काम जारी है. नेहरा ने कहा, "विराट कोहली को एक खिलाड़ी के तौर पर किसी पहचान की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका ग्राफ सबकुछ दिखा देता है."
उन्होंने कहा, "खिलाड़ी के तौर पर विराट शानदार काम कर चुके हैं, लेकिन मुझे लगता है कि कप्तानी के तौर पर उनका काम अभी भी जारी है मुझे लगता है कप्तान के तौर पर वो थोड़े इंपल्सिव (जल्दबाजी में फैसला लेने वाले) हैं."