हैदराबाद : बॉब विलिस ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 1971 में की थी और आखिरी टेस्ट मैच 1984 में खेला. काफी समय से बीमार चल रहे बॉब विलिस का बुधवार को निधन हो गया.
बॉब विलिस ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 1971 में की थी और आखिरी टेस्ट मैच 1984 में खेला. अपने दौर के आला तेज़ गेंदबाज़ों में शुमार होने वाले विलिस ने 90 टेस्ट मैच खेले और 325 विकेट हासिल किए. बॉब 1982 से 1984 के बीच इंग्लैंड टीम के कप्तान रहे थे.
धोनी बने सिंगर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
उन्होंने 18 टेस्ट मैचों और 29 वनडे मुकाबलों में इंग्लैंड टीम की कप्तानी की. विलिस को 1981 के एशेज सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा. 1984 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बॉब कमेंटरी करने लगे. विलिस हाल ही में समाप्त हुई एशेज सीरीज में कमेंटरी टीम का हिस्सा थे.