ETV Bharat / sports

शादी के 7 साल बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने अपनी पत्नी से लिया तलाक - CRICKET AUSTRALIA NEWS

माइकल क्लार्क ने अपनी पत्नी कायली से मनमुटाव के चलते तलाक लेने का फैसला किया है. माइकल क्लार्क ने 7 साल पहले कायली से शादी की थी और दोनों की एक बेटी भी है.

DIVORCED
DIVORCED
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 10:35 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 4:39 AM IST

हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया को साल 2015 में विश्व कप जिताने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के निजी जीवन पर एक बड़ी मुसीबत आ गई है.

खबरों के अनुसार माइकल क्लार्क का अपनी पत्नी कायली से तलाक हो गया है. बुधवार को माइकल क्लार्क ने बयान जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी.

माइकल क्लार्क और उनकी पत्नी कायली
माइकल क्लार्क और उनकी पत्नी कायली

माइकल क्लार्क ने 7 साल पहले कायली से शादी की थी औऱ दोनों की एक बेटी भी है. हालांकि पती पत्नी के बीच काफी समय से मनमुटाव चल रहा था.

इतना ही नहीं क्लार्क पिछले 5 महीनों से अलग घर में रह रहे थे, ये बात मीडिया में नहीं आई थी लेकिन अब क्लार्क ने बयान जारी कर तलाक की पुष्टि कर दी.

माइकल क्लार्क ने तलाक की जानकारी देते हुए मीडिया से कहा, 'पिछले कुछ समय से अलग रहते हुए अब हमने ये मुश्किल फैसला लिया है. हम अलग हो रहे हैं. हम एक-दूसरे की इज्जत करते हुए हैं और हमने फैसला किया है कि अलग हो जाना ही दोनों के हित में है.'

माइकल क्लार्क और उनकी पत्नी कायली
माइकल क्लार्क और उनकी पत्नी कायली

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में चर्चा है कि ये तलाक 40 मिलियन डॉलर का है. बता दें साल 2018 में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के हवाले से ये खबर आई थी कि माइकल का अपनी असिस्टेंट से एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर चल रहा है.

उनकी असिस्टेट का नाम साशा आर्मस्ट्रॉन्ग है जो उनकी क्रिकेट एकेडमी में काम करती हैं. क्लार्क और साशा की कुछ तस्वीरें मीडिया में लीक हुई थी. तस्वीरों में दोनों के बीच काफी नजदीकियां दिख रही थी. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इसी अफेयर की वजह से क्लार्क ने अपनी पत्नी कायली से तलाक लिया है.

माइकल क्लार्क और उनकी पत्नी कायली
माइकल क्लार्क और उनकी पत्नी कायली

माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक हैं. 8 अगस्त 2015 को संन्यास लेने वाले क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में साल 2015 में ही वर्ल्ड चैंपियन बनाया.

माइकल क्लार्क का करियर
माइकल क्लार्क का करियर

क्लार्क ने 245 वनडे में तकरीबन 45 की औसत से 7981 रन बनाए. उन्होंने 115 टेस्ट मैच में 49.10 की औसत से 8643 रन बनाए.

टी20 में जरूर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 34 टी20 मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया.

हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया को साल 2015 में विश्व कप जिताने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के निजी जीवन पर एक बड़ी मुसीबत आ गई है.

खबरों के अनुसार माइकल क्लार्क का अपनी पत्नी कायली से तलाक हो गया है. बुधवार को माइकल क्लार्क ने बयान जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी.

माइकल क्लार्क और उनकी पत्नी कायली
माइकल क्लार्क और उनकी पत्नी कायली

माइकल क्लार्क ने 7 साल पहले कायली से शादी की थी औऱ दोनों की एक बेटी भी है. हालांकि पती पत्नी के बीच काफी समय से मनमुटाव चल रहा था.

इतना ही नहीं क्लार्क पिछले 5 महीनों से अलग घर में रह रहे थे, ये बात मीडिया में नहीं आई थी लेकिन अब क्लार्क ने बयान जारी कर तलाक की पुष्टि कर दी.

माइकल क्लार्क ने तलाक की जानकारी देते हुए मीडिया से कहा, 'पिछले कुछ समय से अलग रहते हुए अब हमने ये मुश्किल फैसला लिया है. हम अलग हो रहे हैं. हम एक-दूसरे की इज्जत करते हुए हैं और हमने फैसला किया है कि अलग हो जाना ही दोनों के हित में है.'

माइकल क्लार्क और उनकी पत्नी कायली
माइकल क्लार्क और उनकी पत्नी कायली

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में चर्चा है कि ये तलाक 40 मिलियन डॉलर का है. बता दें साल 2018 में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के हवाले से ये खबर आई थी कि माइकल का अपनी असिस्टेंट से एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर चल रहा है.

उनकी असिस्टेट का नाम साशा आर्मस्ट्रॉन्ग है जो उनकी क्रिकेट एकेडमी में काम करती हैं. क्लार्क और साशा की कुछ तस्वीरें मीडिया में लीक हुई थी. तस्वीरों में दोनों के बीच काफी नजदीकियां दिख रही थी. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इसी अफेयर की वजह से क्लार्क ने अपनी पत्नी कायली से तलाक लिया है.

माइकल क्लार्क और उनकी पत्नी कायली
माइकल क्लार्क और उनकी पत्नी कायली

माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक हैं. 8 अगस्त 2015 को संन्यास लेने वाले क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में साल 2015 में ही वर्ल्ड चैंपियन बनाया.

माइकल क्लार्क का करियर
माइकल क्लार्क का करियर

क्लार्क ने 245 वनडे में तकरीबन 45 की औसत से 7981 रन बनाए. उन्होंने 115 टेस्ट मैच में 49.10 की औसत से 8643 रन बनाए.

टी20 में जरूर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 34 टी20 मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया.

Last Updated : Mar 1, 2020, 4:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.