हैदराबाद : कोरोनोवायरस महामारी से इस समय पूरा विश्व जूझ रहा है और ऐसे में सभी खेल गतिविधयां रुकी हुई हैं. वहीं पूर्व और वर्तमान स्टार खिलाड़ी खुद को व्यस्त रखने और अपने प्रशंसकों से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं.
एक कप्तान के रूप में या एक बल्लेबाज के रूप में?
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को हमवतन स्टीव स्मिथ की तुलना में अपना पसंदीदा खिलाड़ी चुना है. एक क्रिकेट वेबसाइट के एंकर ने ट्विटर पर चैपल से स्मिथ और कोहली के बीच में से सिर्फ एक खिलाड़ी चुनने को कहा जिस पर चैपल ने पूछा, 'एक कप्तान के रूप में या एक बल्लेबाज के रूप में?'
इस पर एंकर ने कहा, "आप ही बताएं."
चैपल ने कहा, "मैं कोहली को दोनों तरह से चुनूंगा, कप्तान के तौर पर भी और बल्लेबाज के तौर पर भी."
चैपल सबसे करिश्माई ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों में से एक थे और उन्होंने अपने समय के दौरान कई प्रसिद्ध जीत हासिल की. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 76 टेस्ट और 16 वनडे खेले.
चैपल से उस गेंदबाज के बारे में भी पूछा गया जिसको वह अपनी कप्तानी में खेलना चाहते हैं. इस पर चैपल ने वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का नाम लिया.