मुंबई : 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में विश्व कप 2019 शुरू होने वाला है जिसके लिए भारतीय टीम जल्द ही इंग्लैंड के लिए रवाना होगा. इंग्लैंड जाने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री ने मीडिया से बातचीत में विश्व कप के लिए बनाई गई रणनीतियों के बारे में बातें कीं. उन्होंने इस प्रेसवार्ता में पांच बड़ी बातें कही हैं.
कोहली-शास्त्री ने WC 2019 के लिए टीम इंडिया के बारे में कहीं ये 5 बड़ी बातें - वर्ल्ड कप
इंग्लैंड रवाना होने से पहले विराट कोहली और रवि शास्त्री ने मीडिया से की खास बातचीत.
मुंबई : 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में विश्व कप 2019 शुरू होने वाला है जिसके लिए भारतीय टीम जल्द ही इंग्लैंड के लिए रवाना होगा. इंग्लैंड जाने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री ने मीडिया से बातचीत में विश्व कप के लिए बनाई गई रणनीतियों के बारे में बातें कीं. उन्होंने इस प्रेसवार्ता में पांच बड़ी बातें कही हैं.
कोहली-शास्त्री ने WC 2019 के लिए टीम इंडिया के बारे में कहीं ये 5 बड़ी बातें
मुंबई : 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में विश्व कप 2019 शुरू होने वाला है जिसके लिए भारतीय टीम जल्द ही इंग्लैंड के लिए रवाना होगा. इंग्लैंड जाने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री ने मीडिया से बातचीत में विश्व कप के लिए बनाई गई रणनीतियों के बारे में बातें कीं. उन्होंने इस प्रेसवार्ता में पांच बड़ी बातें कही हैं.
1) भारत-पाकिस्तान के मैच के बारे में विराट कोहली ने कहा,"अगर हम हर टीम को अलग-अलग नजरिए से देखेंगे तो हम अपने कैंपेन पर फोकस नहीं कर पाएंगे."
2) विराट कोहली और एमएस धोनी के बारे में रवि शास्त्री ने कहा,"धोनी के कोहली के साथ रिश्ते अच्छे हैं, उन्होंने ये दिखाया है कि इस फॉर्मेट में वो बेस्ट हैं. आईपीएल में जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की वो देखने लायक थी."
3) इंग्लिश कंडीशंस के बारे में बात करते हुए कोच ने कहा,"हमारा मंत्रा यही रहेगा कि हम मैच ेके आखिरी 10 ओवर में फ्लेक्सिबल रहें, पिच फ्लैट रहेंगी लेकिन वेदर कंडीशंस भी मैच पर काफी असर डालेंगी."
4) राउंड रॉबिन फॉर्मेट के बारे में विराट कोहली ने कहा,"इस फॉर्मेट में खेलना सबसे कठिन रहता है, ये विश्व कप काफी मुश्किल होने वाला है. अगर हर टीम पर नजर डालें तो सभी काफी क्लोज हैं. अफगानिस्तान की टीम ने भी 2015 के बाद से अच्छा क्रिकेट खेला है. हमें हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा."
5) आईपीएल में कुलदीप यादव के खराब फॉर्म के बारे में कप्तान कोहली ने कहा,"कुलदीप जैसे खिलाड़ी ने भी काफी सफलता देखी है लेकिन खुश हूं कि जो हुआ उनके साथ वो आईपीएल में हुआ विश्व कप में नहीं. गेंदबाजी में वो हमारी टीम का पिलर हैं, उनके साथ चहल भी एक महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं."
Conclusion: