कराची : पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के पांचवें संस्करण का गुरुवार को नेशनल स्टेडियम में रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ आगाज हुआ. पांचवें सीजन का पहला मैच क्वेटा ग्लैडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया. पेशावर जाल्मी, कराची किंग्स, लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान इस टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने वाली अन्य टीमें हैं.
डेविड मलान ने 60 रन बनाए
क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम 19.1 ओवर में 168 रन ही बना सकी. डेविड मलान ने इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से सर्वाधिक 40 गेंद में 60 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो बिना खाता खोले आउट हुए.
विकेटकीपर बल्लेबाज लुक रोची 13 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए. क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से मोहम्मद हसनैन ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके. बेन कटिंग ने 3 विकेट लिए.
शेन वॉटसन 15 रन बनाकर हुए आउट
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने 18.3 ओवर में 7 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया. ग्लैडिएटर्स की ओर से आजम खान ने सर्वाधिक 59 रनों की पारी खेली. सलामी बल्लेबाजी जेसन राय जीरो पर आउट हुए. शेन वॉटसन 15 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर रन आउट हो गए. इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से मुहम्मद मूसा ने 3 विकेट झटके.
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप : भारत ने 10 ओवर के अंदर खोए 3 विकेट, शेफाली ने बनाए 29 रन
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के पांचवें संस्करण के पहले मैच को देखने को लिए लगभग 33000 हजार दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहे.