लंदन: पाकिस्तान टीम के सामने 342 रन का लक्ष्य था औरे ऐसे में फखर ने 193 रन की बेहतरीन पारी खेली. ये बल्लेबाज हालांकि विवादास्पद तरीके से रन आउट हुआ जिसकी वजह दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर डिकॉक बने. पाकिस्तान आखिर में यह मैच हार गया था.
फखर जब दूसरा रन लेने के लिये वापस क्रीज पर लौट रहे थे तो डिकॉक ने गेंदबाज लुंगी एनगीडी की तरफ इशारा किया जबकि एडेन मार्कराम ने विकेटकीपर की तरफ गेंद फेंककर सीधे थ्रो पर रन आउट किया था. फखर दूसरा रन लेते समय आखिरी क्षणों में थोड़ा धीमे हो गये थे और सही समय पर क्रीज पर नहीं पहुंच पाये थे.
-
The Law is clear, with the offence being an ATTEMPT to deceive, rather than the batsman actually being deceived.
— Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) April 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
It’s up to the umpires to decide if there was such an attempt. If so, then it's Not out, 5 Penalty runs + the 2 they ran, and batsmen choose who faces next ball.
">The Law is clear, with the offence being an ATTEMPT to deceive, rather than the batsman actually being deceived.
— Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) April 4, 2021
It’s up to the umpires to decide if there was such an attempt. If so, then it's Not out, 5 Penalty runs + the 2 they ran, and batsmen choose who faces next ball.The Law is clear, with the offence being an ATTEMPT to deceive, rather than the batsman actually being deceived.
— Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) April 4, 2021
It’s up to the umpires to decide if there was such an attempt. If so, then it's Not out, 5 Penalty runs + the 2 they ran, and batsmen choose who faces next ball.
रीप्ले से लग रहा था कि डिकॉक जैसे फखर को ये अहसास दिला रहे थे कि गेंद को नॉन स्ट्राइकर छोर पर फेंका गया है.
एमसीसी ने ट्वीट किया, ''नियम 41.5.1 में कहा गया है, ''स्ट्राइकर के गेंद प्राप्त करने के बाद किसी क्षेत्ररक्षक द्वारा जानबूझकर शब्द या कृत्य से किसी बल्लेबाज का ध्यान भंग करना या उसके साथ छल करना अनुचित होगा.''
एमसीसी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''बल्लेबाज के साथ छल करने को लेकर नियम स्पष्ट है. ये फैसला अंपायर करेगा कि क्या इस तरह का प्रयास किया गया. यदि हां, तो फिर ये नॉट आउट होगा, बल्लेबाजी कर रही टीम को पांच पेनल्टी रन दिये जाएंगे और इसमें वे दो रन भी जुड़ेंगे जो उन्होंने दौड़कर बनाये थे. बल्लेबाज ये तय करेंगे कि अगली गेंद किसको खेलनी है.''
ये भी पढ़ें- पीएसएल छह: बायो-बबल को कई बार तोड़ा गया और सुरक्षा से समझौता हुआ: पीसीबी
डिकॉक के इशारे के बाद यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या उन्होंने जानबूझकर फखर को धोखे में रखने का प्रयास किया जिससे बल्लेबाज को लगे कि थ्रो दूसरे छोर पर जा रहा है. इससे बल्लेबाज दूसरा रन लेते समय धीमा पड़ गया. पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने फखर के रन आउट के लिए डिकॉक को दोषी ठहराया. पूर्व कप्तान वकार यूनिस और तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज की हरकत पर सवाल उठाए.