जोहान्सबर्ग: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि उनके अंदर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधित्व करने की ‘भूख और जज्बा’’ बरकरार है. 35 साल के इस बल्लेबाज ने कहा कि वह 2020-21 सत्र में साउथ अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने को तैयार हैं.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका की तरफ से जारी ऑडियो इंटरव्यू में डु प्लेसिस ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं अभी टीम में काफी योगदान कर सकता हूं और मुझे अब भी देश का प्रतिनिधित्व करना पसंद है. खेल के तीनों फॉर्मेट में खेलने को लेकर मेरे जज्बे में कोई कमी नहीं आई है."
-
#CSAnews Du Plessis wants to usher in next leadership generation https://t.co/6zVNFly5fR pic.twitter.com/tYzoj7Q6o6
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) May 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#CSAnews Du Plessis wants to usher in next leadership generation https://t.co/6zVNFly5fR pic.twitter.com/tYzoj7Q6o6
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) May 4, 2020#CSAnews Du Plessis wants to usher in next leadership generation https://t.co/6zVNFly5fR pic.twitter.com/tYzoj7Q6o6
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) May 4, 2020
उन्होंने कहा, ‘खेल से दूर रहकर भी मैंने यह सुनिश्चित किया कि क्रिकेट को लेकर मेरी भूख बरकरार रहे. खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी बात यही है कि वह खेल से प्यार करे.'
डु प्लेसिस ने वनडे टीम की कप्तानी विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक को सौंपी जबकि टेस्ट में अभी उनके उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं हुई है. इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने उन्हें यह एहसास कराया कि वह इस खेल को कितना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, "सभी की तरह मुझे भी बाहर जाने की अनुमति नहीं है लेकिन मैंने लॉकडाउन से पहले अपने गैराज में कुछ बदलाव कर लिया था जिसने मुझे व्यस्त रखा है. मैं हालांकि बाहर जाने के लिए उत्सुक हूं और प्रतिबंधों में थोड़ी राहत मिलने के बाद बाहर अभ्यास करुंगा."
अनुभवी फाफ डु प्लेसीस ने 65 टेस्ट मैचों में 39.80 की शानदार औसत के साथ 3901 रन बनाए है. जिसमें उनके बल्ले से 21 अर्धशतक और 9 शतक निकले है. वे 143 वनडे और 47 टी-20 मैचों में भी दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व कर चुके है. जिसमे क्रमश उन्होंने 5507 और 1407 रन बनाए है.