केप टाउन : साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस ने साल 2018 की वो वनडे सीरीज याद की जिसमें उन्होंने भारतीय टीम की मेजबानी की थी. उस दौरे में साउथ अफ्रीका टीम ने 2-1 से टेस्ट सीरीज जीत ली थी. हालांकि उनको वनडे सीरीज में 5-1 से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. आपको बता दें कि तब फाफ साउथ अफ्रीका टीम के सभी प्रारूपों की कप्तानी करते थे, कह सकते हैं कि इंजरी के कारण उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी लेकिन टीम इंडिया ने उस समय काफी बेमिसाल पारियां खेली थीं.
डु प्लेसिस ने कहा, "वनडे मैचों में हमारी टीम के तीन से चार खिलाड़ियों को बड़ी इंजरी थी. मेरी उंगली टूट गई थी, क्विंटन और हाशिम भी इंजर्ड थे. इसका मतलब ये था कि हमारी बल्लेबाजी क्रम चली गई थी. फिर इंडिया भी हम पर भारी पड़ी, उन्होंने हमें 5-1 से हराया. ऐसा लग रहा था कि मेन और ब्वॉयज के बीच मैच चल रहा हो. वो उस सीरीज में इतने अच्छे थे."
साउथ अफ्रीका, हालांकि, टेस्ट सीरीज जीत चुकी थी. उन्होंने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी. पहला मैच उन्होंने 72 रनों से जीता और दूसरा मैच उन्होंने 135 रनों से जीता. फिर तीसरा मैच भारत ने जॉन्सबर्ग में 63 रनों से जीत लिया था. ये वही सीरीज थी जिसमें जसप्रीत बुमराह ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था.
यह भी पढ़ें- यूएई और श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड ने IPL की मेजबानी की पेशकश की: BCCI अधिकारी
फाफ ने टेस्ट सीरीज को याद कर कहा, "हमने इंडियन टेस्ट टीम को 2-1 से हराया था. ये बेस्ट सीरीज थी जिसमें मैंने खेला हो क्योंकि भारतीय टीम बेहतरीन पेस अटैक के साथ उतरा था जो साउथ अफ्रीकी टीम को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में परेशान कर रहा था, इसलिए वो इतने कामयाब हैं."