केप टाउन : साउथ अफ्रीका और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस आईपीएल को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, “आईपीएल आयोजित होता है, तो मैं खुद को क्वारंटीन करने के लिए तैयार हूं. आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप दोनों अहम हैं.”
डु प्लेसिस ने कहा, “खिलाड़ी के रूप में जरुरी है कि जो इस समय हम फेस कर रहे हैं उसमें खिलाड़ियों को अनुकूल और विकसित होने की जरूरत है. मैं 14 दिन के क्वारंटीन के लिए तैयार हूं. शुरुआत के लिए हमें दो टेस्ट की सीरीज या एक महीने का छोटा आईपीएल खेलना चाहिए.”
आईपीएल में फाफ डु प्लेसिस चेन्नई की ओर से खेलते हैं. उन्होंने कहा, “एक टीम के रूप में क्वारंटीन के बाद समय लंबा हो जाता है. आईपीएल के लिए मैं आइसोलेट हो सकता हूं लेकिन ये छोटा होना चाहिए.”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप अगर आयोजित नहीं होगा तो उस समय आईपीएल का आयोजन हो सकता है. हालांकि आईसीसी की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया या वर्ल्ड कप को लेकर निर्णय नहीं लिया गया है.
डु प्लेसिस ने कहा कि आयोजकों के लिए फ्लेक्सिबल डेट होने पर टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल दोनों का आयोजन किया जा सकता है.
गौरतलब है कि कोई भी टूर्नामेंट खेलने के लिए खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से पहले और बाद में आइसोलेशन में जाना होगा. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रेट ली ने भी कहा था कि आईपीएल शुरू होने पर ऑस्ट्रेलियाई खेलेंगे और वे क्वारंटीन भी हो जाएंगे.