हैदराबाद : दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया है. ये खुशखबरी फाफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा फैंस को दी है. इससे पहले भी फाफ डु प्लेसिस और उनकी पत्नी एक एक बेटी के माता-पिता बने थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इंस्टाग्राम पर डु प्लेसिस ने अपनी पत्नी के साथ अस्पताल की फोटो शेयर की और अपनी बेटी का इस दुनिया में आने के लिए स्वागत किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- जोई इस अद्भुत दुनिया में तुमाहरा स्वागत है. हम तुम्हें बिना किसी के शर्त प्यार करेंगे और हमारे पास जो कुछ भी है उससे तुम्हारी रक्षा करूंगा.
आपको बता दें कि इस फोटो में उनकी बेटी की नजर नहीं आ रही हैं. गौरतलब है कि फॉफ डु प्लेसिस ने अपने देश के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में खेला है. उनके द्वारा खेले गए 65 टेस्ट में उन्होंने 39.8 की औसत से 3901 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे में उन्होंने 143 मैच खेले हैं और 47.5 की औसत से 5507 रन बनाए हैं. साथ ही 47 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में फाफ के नाम 34.3 की औसत से 1407 रन हैं.