नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि आईपीएल के आगामी सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस का पलड़ा चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी है.
गंभीर ने कहा कि मुंबई की टीम में गहराई और ट्रेंट बोल्ट तथा बुमराह की जोड़ी उसे जीत की प्रबल दावेदार बनाती है. मुंबई ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की जगह पर बोल्ट को अपनी टीम से जोड़ा है. मलिंगा निजी कारणों से 13वें आईपीएल से हट गए थे.
![MI vs CSK, Gautam Gambhir, Trent Boult, Jasprit Bumrah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8829766_boult-bumrah-1573885567.jpg)
कोविड-19 के कारण इस बार का आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जा रहा है और लीग का पहला मैच 19 सिंतबर को होगा जिसमें मुंबई और चेन्नई आमने-सामने होंगी. इसपर गंभीर ने कहा कि वह बोल्ट और बुमराह की जोड़ी को गेंदबाजी करते हुए देखने को लेकर उत्सुक हैं.
गंभीर ने कहा, "मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि बोल्ट और बुमराह किस तरह से नई गेंद के साथ गेंदबाजी करते हैं, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि वह विश्व स्तर के गेंदबाज हैं और टी-20 में विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं."
![MI vs CSK, Gautam Gambhir, Trent Boult, Jasprit Bumrah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8829766_886093-876794-713380-675817-gautam-gambhir-pti.jpg)
उन्होंने कहा, "एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज है जो दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए गेंद को अंदर लाता है जबकि बुमराह की गेंदबाजी की अलग तरह की शैली है."
चेन्नई के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रैना निजी कारणों से आईपीएल से हट गए हैं और गंभीर का मानना है कि सुरेश रैना के न होने और शेन वाटसन की कम मैच प्रैक्टिस के कारण चेन्नई का शीर्ष क्रम थोड़ा कमजोर है जो उसके लिए परेशानी की वजह बन सकता है.
![MI vs CSK, Gautam Gambhir, Trent Boult, Jasprit Bumrah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8829766_rhtengjsag.jpg)
उन्होंने कहा, "चेन्नई के बार नंबर-3 पर रैना नहीं हैं और वाटसन ने लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली है इसलिए चेन्नई के सामने चुनौती है. इसलिए हम देखना चाहते हैं कि उनके लिए कौन पारी की शुरूआत करेगा और यह बल्लेबाज किस तरह इन गेंदबाजों का सामना करेंगे."