राजकोट : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें कि इस मैच के दौरान बारिश खलल नहीं डालेगी और दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा.
मैच के लिए पूरी तरह से तैयार स्टेडियम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हिमांशु शाह ने ईटीवी से खास बातचीत में स्टेडियम और मैच से जुड़ी जानकारी दी. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हिमांशु शाह ने कहा, ''हमारा स्टेडियम इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. मैं ये बताकर बहुत खुश हूं कि इस मैच के लिए स्टेडियम दर्शकों से खचा-खच भरा भरेगा.
मैच में रनों की बारिश हो सकती है
उन्होंने कहा, ''इस मैच में लगभग 29 से 30 हजार दर्शकों के आने की उम्मीद है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस मैच के दौरान मौजूद रहेंगे. दोनों टीमें काफी मजबूत हैं. लोकल हीरो रवींद्र जडेजा, विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम में है तो एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है. मैच में रनों की बारिश हो सकती है.''
INDvsAUS : दूसरे वनडे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बदलाव
भारत ने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहला मैच 11 जनवरी 2013 में खेला था. ये मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था जो भारत ने नौ रनों से गंवा दिया था. दूसरा मैच भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 अक्टूबर 2015 में खेला था. इस मैच में भारत को 18 रनों से मात मिली थी.