हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट में हमेशा ही खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा कड़ी रही है. जिसकी वजह से कई खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद अनदेखा किया गया. इसमें जलज सक्सेना का नाम सबसे ऊपर है लेकिन जलज को उम्मीद है कि वो जल्द ही देश के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
भारतीय घरेलू क्रिकेट में जलज सक्सेना पिछले करीब 15 सालों से खेल रहे हैं. केरल टीम के ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के किसी एक मैच में शतक लगाने और 8 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बने थे.
टीम में मिल सकता है मौका
जलज ने कहा कि वो अभी भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं टीम में उन्हें कभी भी मौका मिल सकता है. उम्र की कोई सीमा नहीं होती. मैं चार बार लाला अमरनाथ ऑवार्ड जीत चुका हूं. तीन फ्रेचाईजियों से खेल चुके सक्सेना को दिल्ली ने इस बार 20 लाख में खरीदा था.