नॉर्थ प्वॉइंट : एविन लुईस और शाई होप के बीच पहले विकेट की 192 रन की साझेदारी की मदद से वेस्टइंडीज ने दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.
लुईस ने 103 और होप ने 84 रन की साझेदारी करके वेस्टइंडीज को दो गेंद बाकी रहते लक्ष्य तक पहुंचाया. इससे पहले श्रीलंका ने आठ विकेट पर 273 रन बनाये थे.
वेस्टइंडीज के मध्यक्रम के बल्लेबाज लड़खड़ा गए और कप्तान कीरोन पोलार्ड 46वें ओवर में आउट हो गए जिससे टीम दबाव में आ गई. निकोलस पूरन ने हालांकि 38 गेंद में नाबाद 35 रन बनाकर आखिरी ओवर में टीम को जीत तक पहुंचाया. श्रीलंका के खिलाफ वेस्टइंडीज की लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ी जीत है.
वेस्टइंडीज को आखिरी 18 गेंद में 31 रन चाहिये थे. फेबियन एलेन ने नुवान प्रदीप की पहली गेंद पर छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर आउट हो गए. पूरन ने अगली गेंद पर चौका लगाकर दबाव कम किया. आखिरी दो ओवर में वेस्टइंडीज को 13 रन की जरूरत थी.
दुष्मंता चामीरा ने 49वें ओवर में बेहद किफायती गेंदबाजी की जिससे आखिरी ओवर में लक्ष्य नौ रन का रह गया. पहली गेंद पर रन नहीं बना लेकिन प्रदीप की अगली गेंद पर पूरन ने चौका लगाया. इसके बाद फिर चौका लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड ने हमसे बेहतर बल्लेबाजी की... हार के बाद ऐसा बोले विराट कोहली
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने नौवे ओवर में तीन विकेट 50 रन पर गंवा दिये. दुष्मंता गुणतिलका ने 96 गेंद में 96 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने चौथे विकेट के लिये दिनेश चांदीमल के साथ 100 रन जोड़े. चांदीमल ने 71 रन का योगदान दिया जबकि विनांदु हसरंगा ने 31 गेंद में 47 रन बनाये.
आखिरी वनडे रविवार को खेला जायेगा.