अहमदाबाद : इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मॉर्गन ने भारत के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टी20 मैच से पहले गुरुवार को पुष्टि की है कि उनकी टीम के सभी खिलाड़ी फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं.
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की उपलब्धता को लेकर काफी चिंता थी लेकिन मॉर्गन ने कहा कि वे उपलब्ध रहेंगे.
ये भी पढ़े- आर्चर ने माइकल वॉन को दिया करारा जबाब, टेस्ट क्रिकेट में खेलने को लेकर खड़े किए थे सवाल
मॉर्गन ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "हर कोई खेलने के लिए फिट है. जोफ्रा सीरीज के पहले मैच के लिए उपलब्ध हैं."
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मुकाबले का पहला मैच शुक्रवार को खेला जाना है. इस सीरीज में टीम के हर खिलाड़ी के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका होगा क्योंकि साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप में खिलाड़ियों के चयन के लिए ये सीरीज अहम होने वाली है.
इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी फिट हैं और ऐसे में मेहमान टीम भारत के खिलाफ अपनी सबसे मजबूत टीम उतारना चाहेगी. टीम टी20 रैंकिंग में टॉप पर कायम हैं और इसी कारण से ही मॉर्गन इस फॉर्मेट में अपने बड़े खिलाड़ियों के साथ उतरने में संकोच नहीं करेंगे.
ये भी पढ़े- टी20 सीरीज के लिए तैयार हैं कप्तान विराट कोहली, फैंस के लिए किया खास TWEET
इंग्लैंड की टीम के पास कप्तान इयोन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, डेविड मलान और जेसन रॉय जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं. इसके अलावा जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, क्रिस जोर्डन जैसे तेज गेंदबाजों के अलावा कलाई के स्पिनर आदिल राशिद भी हैं जिसकी वजह से भारत की जीत की राह आसान नहीं होने वाली है.
वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पुष्टि की है कि रोहित शर्मा और केएल राहुल शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत की पारी की शुरूआत करेंगे. कोहली ने कहा कि शिखर धवन रिजर्व ओपनर रहेंगे.