लाहौर : नसीम शाह को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तानी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच अगले महीने गाबा में खेला जाएगा.
एक वेबसाइट ने मिस्बाह के हवाले से लिखा है, "हम चाहते हैं कि वो ऑस्ट्रेलियाई हालात में गेंदबाजी करें. वहां का हालात उनकी मदद करेगा. हर कोई उन्हें लेकर रोमांचित है और हम भी देखना चाहते हैं कि वो ऑस्ट्रेलियाई हालात में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं."
जडेजा इस दशक के श्रेष्ठ भारतीय फील्डर : श्रीधर
शाह अभी 16 साल के हैं और अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह टेस्ट इतिहास में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे. टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तानी टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.