साउथैम्पटन: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है
वेस्टइंडीज की नजर विदेशी धरती पर विस्डन ट्रॉफी पर बचाने पर होगी और इस पूरी सीरीज में नये नियमों के कारण क्रिकेट के इतिहास में कई प्रमुख बदलाव देखने को मिलेंगे
-
Key workers are being honoured this morning, with their names featured on England's training shirts 👏 pic.twitter.com/du2NVmp2Y3
— ICC (@ICC) July 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Key workers are being honoured this morning, with their names featured on England's training shirts 👏 pic.twitter.com/du2NVmp2Y3
— ICC (@ICC) July 8, 2020Key workers are being honoured this morning, with their names featured on England's training shirts 👏 pic.twitter.com/du2NVmp2Y3
— ICC (@ICC) July 8, 2020
स्टैंड खाली पड़े रहेंगे और गेंद को चमकाने के लिए थूक का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध होगा.
भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता बहुत अधिक है, और इस खेल के प्रति लोगों का प्यार सभी सीमाओं को तोड़ देता है और देश के फैंस दो देशों के बीच इस रोमांचक प्रतियोगिता के दौरान अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स की हौसला अफजाई करेंगे
सीरीज में दोनों टीमों के कुछ सबसे बेहतरीन इंटरनेशनल क्रिकेटर्स भी ऐक्शन में नजर आयेंगे.
इंग्लैंड जॉस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों से प्रेरणा प्राप्त करेगा, वहीं वेस्टइंडीज की टीम अपने वरिष्ठ खिलाड़ियों जैसे जैसन होल्डर, रोस्टन चेज और केमर रोच आदि से प्रोत्साहन प्राप्त करेगी.