कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड में तीन मैचों की टेस्ट और इतने ही मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेलनी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान ने इस दौरे के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया है. इस दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 29 सदस्यीय टीम की भी घोषणा कर दी है. पीसीबी के अध्यक्ष अहसान मनी ने इससे पहले इस्लामाबाद में इमरान से मुलाकात की और उन्हें क्रिकेट मामलों की जानकारी दी.
पीसीबी के सूत्र ने कहा, "प्रधानमंत्री ने मनी को कहा कि पाकिस्तान टीम को टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड जाना चाहिए क्योंकि लोग कोरोनावायरस महामारी के बावजूद क्रिकेट और अन्य खेल गतिविधियों को देखना चाहते हैं."
सूत्र ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हालांकि पीसीबी प्रमुख को सुनिश्चित करने को कहा कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) उचित नियम बनाए, जिससे कि इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित हो सके.
यह भी पढ़ें- ENG vs PAK: संन्यास से वहाब रियाज ने लिया यू-टर्न, बोले- जरूरत पड़ने पर रहूंगा उपलब्ध
पाकिस्तान की टीम अगस्त और सितंबर में होने वाली तीन टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए इस महीने के अंत में इंग्लैंड रवाना होगी. पाकिस्तान की ओर से 29 खिलाड़ी और 14 अधिकारी इंग्लैंड पहुंचने के बाद 14 दिन आइसोलेशन में रहेंगे और इसके बाद तीन से चार हफ्ते बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में बिताएंगे.