कराची : इंग्लैंड के टॉम बैंटन उन दो विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें मौजूदा पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है और इस क्रिकेटर ने पुष्टि की कि उन्हें पृथकवास में रखा गया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मीडिया निदेशक समी बर्ने ने मंगलवार को घोषणा की थी कि दो विदेशी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टॉफ के एक सदस्य को कोविड वायरस पॉजिटिव पाया गया था. सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर फवद अहमद भी पॉजिटिव आए थे.
- — Tom Banton (@TBanton18) March 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Tom Banton (@TBanton18) March 3, 2021
">— Tom Banton (@TBanton18) March 3, 2021
बर्ने ने दोनों खिलाड़ियों और सहयोगी स्टॉफ के सदस्य के नाम का खुलासा नहीं किया था.
यह भी पढ़ें- चौथे टेस्ट से पहले जो रूट ने पिच को लेकर रखी अपनी राय, कहा...
बैंटन ने ट्वीट किया, "दुर्भाग्य से मैं कल कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आया और अब मैं पृथकवास में हूं और पीएसएल प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं. अच्छी बात है कि अभी तक मुझे कोई लक्षण नहीं हैं, मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं."