लंदन : लेग स्पिनर मैट पार्किंसन के टखने में चोट है जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर जाना पड़ा. इंग्लैड क्रिकेट ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आप जल्दी ठीक हो जाएं पार्की. टखने की चोट ने पार्किं सन को आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली रॉयल लंदन सीरीज से बाहर कर दिया है."
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 साल के इस खिलाड़ी को फील्डिंग प्रैक्टिस करते हुए चोट लगी थी. अब ये देखना होगा कि क्या इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड पार्किंसन के विकल्प का ऐलान करती है या नहीं, क्योंकि सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ी पहले से ही बायो सिक्योर वातावरण में हैं.
पार्किंसन ने इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था. वो हालांकि दोनों मैचों में विकेट नहीं ले पाए थे. उन्होंने इंग्लैंड के लिए दो टी-20 मैच भी खेले हैं। 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने पांच विकेट लिए थे.
-
Get well soon Parky 🙏
— England Cricket (@englandcricket) July 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
An ankle injury has ruled Matt Parkinson out of the Royal London Series with Ireland pic.twitter.com/M3BoGzmosz
">Get well soon Parky 🙏
— England Cricket (@englandcricket) July 21, 2020
An ankle injury has ruled Matt Parkinson out of the Royal London Series with Ireland pic.twitter.com/M3BoGzmoszGet well soon Parky 🙏
— England Cricket (@englandcricket) July 21, 2020
An ankle injury has ruled Matt Parkinson out of the Royal London Series with Ireland pic.twitter.com/M3BoGzmosz
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को जुलाई के अंत में आयरलैंड के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
यह सीरीज 30 जुलाई से साउथम्प्टन में दर्शकों के बिना जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल के अंतर्गत खेली जाएगी. इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन के नेतृत्व में खेलेगी लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में खेलने के चलते टीम के उपकप्तान जोस बटलर इसमें हिस्सा नहीं ले सकेंगे.