मेलबर्न: नताली स्किवेर के शानदार अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड की महिला टीम ने टी20 त्रिकोणीय सीरीज के अहम लीग मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को चार विकेट से हरा दिया.
इससे पहले टॉस जीतकर इंग्लैंड ने गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 123 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करने आई इंग्लैंड ने सात गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 40 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए.
जेमिमा रौद्रिगेज ने 23 और कप्तान हरमनप्रीत ने सिर्फ 14 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए आन्या श्रुबसोले ने तीन और कैथरीन ब्रंट ने दो विकेट लिए.
वहीं, इंग्लैंड के लिए स्किवेर ने 38 गेंद में छह चौकों और एक छक्के के साथ 50 रन बनाए. भारतीय टीम में से सबसे ज्यादा तीन विकेट राजेश्वरी गायकवाड़ ने लिए. वहीं, राधा यादव ने भी एक विकेट अपने नाम किए.
बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. त्रिकोणीय टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को 4 विकेट से हरा दिया था.
वहीं, पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था.