कोलंबो : इंग्लैंड क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दिया गया है. इस बात की जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दी है. शुक्रवार को ईसीबी ने दोनों टीमों के बीच हुए अभ्यास मैच के दूसरे दिन इस बात का ऐलान कर दिया.
ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा,"कोविड-19 का कहर दुनियाभर में बुरी तरह फैल रहा है, और श्रीलंका क्रिकेट से बातचीत कर हमने आज ये फैसला लिया है कि हम अपने खिलाड़ियों को यूके वापस जाने का आदेश देते हैं और इस सीरीज को पोस्टपोन करते हैं."
आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 मार्च को गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला था. उन्होंने कहा है कि खिलाड़ियों और स्टाफ की सेहत को ध्यान में रखते हुए ये टूर कैंसल करना पड़ा है.
प्रवक्ता ने आगे कहा,"इस समय हमें खिलाड़ियों और स्टाफ के सेहत की फिक्र है. हम कोशिश कर रहे हैं वे जल्द से जल्द अपने परिवार के पास पहुंच जाएं. हम श्रीलंका में हमने साथियां का शुक्रिया अदा करते हैं, उन्होंने इन हालातों में हमारा बहुत साथ दिया. कोशिश करेंगे कि भविष्य में जल्द हम श्रीलंका वापस आएं और ये टेस्ट सीरीज खेलें."
यह भी पढ़ें- कोरोनावायरस से पीड़ित पाए गए आर्सेनल के अर्टेटा और चेल्सी के कैलम
ये फैसला तब लिया गया जब बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगमी सीजन को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित करने का फैसला लिया. पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोनोवायरस के कारण इसे स्थागित करने का फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को ही साफ कर दिया है कि राष्ट्रीय राजधानी में आईपीएल के मैच आयोजित नहीं किए जाएंगे.