ETV Bharat / sports

कोच सिल्वरवुड ने दूसरे टेस्ट से पहले बटलर का समर्थन किया - ओल्ड ट्रैफर्ड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में गुरुवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का समर्थन किया है.

England head coach Chris Silverwood
England head coach Chris Silverwood
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 6:55 AM IST

मैनचेस्टर : इंग्लैंड की टीम को साउथैम्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में विंडीज के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है.

Buttler
विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर

बटलर पहले टेस्ट में बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं कर पाए थे और दोनों पारियों में वो क्रमश : 35 और नौ रन ही बना पाए थे.

एक वेबसाइट ने सिल्वरवुड के हवाले से कहा, " मैच से पहले अभ्यास के दौरान जोस शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. वो पहली पारी में भी लय में दिख रहे थे. उन्हें क्रीज पर समय बिताने और बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत है जिसे वह खुद भी जानते हैं."

उन्होंने कहा, "हम अपनी ओर से ये सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वो आत्मविश्वास से भरे हो. हम उन्हें सफल होने के लिए सर्वश्रेष्ठ मौका देंगे. बाकी इस बात पर निर्भर करता है कि उनके लिए दिन कैसा है, अगर वह कुछ रन बना लेंगे तो बाकी बातों का कोई मतलब नहीं रहेगा."

Westindies
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी

टीम के दूसरे विकेटकीपर बेन फॉक्स को मौका दिए जाने के बारे में कोच ने कहा, " मैं आलोचना कर के जोस पर और ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहता क्योंकि मुझे नहीं लगता इससे उन्हें ज्यादा फायदा होगा. ऐसे में हम उन्हें सफल होने के लिए सर्वश्रेष्ठ मौका देना चाहते हैं."

मैनचेस्टर : इंग्लैंड की टीम को साउथैम्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में विंडीज के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है.

Buttler
विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर

बटलर पहले टेस्ट में बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं कर पाए थे और दोनों पारियों में वो क्रमश : 35 और नौ रन ही बना पाए थे.

एक वेबसाइट ने सिल्वरवुड के हवाले से कहा, " मैच से पहले अभ्यास के दौरान जोस शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. वो पहली पारी में भी लय में दिख रहे थे. उन्हें क्रीज पर समय बिताने और बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत है जिसे वह खुद भी जानते हैं."

उन्होंने कहा, "हम अपनी ओर से ये सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वो आत्मविश्वास से भरे हो. हम उन्हें सफल होने के लिए सर्वश्रेष्ठ मौका देंगे. बाकी इस बात पर निर्भर करता है कि उनके लिए दिन कैसा है, अगर वह कुछ रन बना लेंगे तो बाकी बातों का कोई मतलब नहीं रहेगा."

Westindies
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी

टीम के दूसरे विकेटकीपर बेन फॉक्स को मौका दिए जाने के बारे में कोच ने कहा, " मैं आलोचना कर के जोस पर और ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहता क्योंकि मुझे नहीं लगता इससे उन्हें ज्यादा फायदा होगा. ऐसे में हम उन्हें सफल होने के लिए सर्वश्रेष्ठ मौका देना चाहते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.