केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आई इंग्लैंड टीम में कोरोना वायरस के दो मामले जिनकी पुष्टि नहीं हुई है वो पॉजिटिव मामले नेगेटिव आने के बाद उन्हें मंगलवार को आइसोलेशन से बाहर निकलने की स्वीकृति दे दी गई है.
दो पॉजिटिव मामलों के अलावा दक्षिण अफ्रीकी शिविर में संक्रमण के प्रकोप और केपटाउन के होटल में जहां टीमें ठहरी थी वहां के कर्मचारियों के बीच पॉजिटिव मामलों के बाद सोमवार को बाकी दौरा रद कर दिया गया था.
![england gets green signal to go back home after no cases of covid positive in their camp](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9812421_jmhvjth.jpg)
इंग्लैंड के अधिकारियों ने हालांकि इसके बावजूद शिविर में पॉजिटिव नतीजों की स्वतंत्र जांच कराई.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, "आगे के परीक्षण और विश्लेषण के बाद, केपटाउन और लंदन के स्वतंत्र विषाणु रोग विशेषज्ञों ने बताया है कि दो व्यक्ति संक्रमित नहीं हैं और टीम के बाकी सदस्यों के उनसे संक्रमित होने का कोई खतरा नहीं है."
उन्होंने कहा, "सलाह दी गई है कि वे अब बाकी टीम से जुड़ने के लिए स्वतंत्र हैं और आइसोलेशन में नहीं हैं. इंग्लैंड का दल गुरुवार को स्वदेश लौटेगा."
टीमों ने तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेली थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम में संक्रमण के एक और मामले के बाद शुक्रवार को होने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय को रविवार तक टाल दिया गया.
होटल के दो कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पहला वनडे रद कर दिया गया. इसके बाद अगले दौर के परीक्षण में इंग्लैंड टीम में दो अपुष्ट पॉजिटिव मामले सामने आए.
दोनों शिविरों में संक्रमण की आशंका को देखते हुए अधिकारियों ने इसके बाद एकदिवसीय श्रृंखला रद कर दी.