लंदन : इंग्लैंड ने यहां द ओवल मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से हरा दिया. इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रही. सीरीज ड्रॉ होने से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए 56-56 अंक मिले.
यह भी पढ़ें- T20 Tri-Series: बांग्लादेश हारा, अफगानिस्तान ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
वेड का यह शतक भी हालांकि ऑस्ट्रेलिया की हार का नहीं टाल सका. वेड के अलावा स्टीव स्मिथ 23 रन बनाकर दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच ने चार-चार जबकि कप्तान जो रूट ने दो विकेट चटकाए.