ETV Bharat / sports

Ashes 2019: मजबूत स्थिति में आई इंग्लैंड टीम, आठ विकेट खो कर बनाए 313 रन - एशेज सीरीज

जो डेनली और बेन स्टोक्स की शानदार पारियों के कारण इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तीसरे दिन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट खो कर 313 रन बनाए. इससे इंग्लैंड ने 382 रनों की लीड ले ली है.

england
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 11:38 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 3:42 PM IST

लंदन : जारी एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड टीम मजबूत स्थिति में दिखी. उन्होंने अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट खो कर 313 रन बनाए. अब उन्होंने 382 रनों की लीड ले ली है. आपको बता दें कि स्टंप्स होने तक जोफ्रा आर्चर और जैक लीच मैदान में बने रहे थे.

  • Stumps at The Oval!

    England will resume tomorrow 313/8 with Jofra Archer and Jack Leach at the crease.

    They lead Australia by 382 runs, Joe Denly (94) and Ben Stokes (67) the stars with bat adding 127 for the fourth wicket 👏 pic.twitter.com/UoB6foTLP9

    — ICC (@ICC) September 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
गौरतलब है कि इंग्लैंड की ओर से जो डेनली ने 94 रन बनाए थे जिससे टीम इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिली. बेन स्टोक्स ने भी 67 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं, जोश बटलर अर्धशतक जड़ने से चूक गए. उन्होंने 47 रन बनाए और मार्कस लाबुशाने को अपना कैच थमा बैठे.

यह भी पढ़ें- सौरभ वर्मा ने बनाई वियतनाम ओपन के फाइनल में जगह

वहीं, ऑस्ट्रेवलिया के लिए नाथन लायन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. पीटर सिडल और मिशेस मार्श ने दो-दो विकेट और पैट कमिंस ने एक विकेट लिया.

लंदन : जारी एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड टीम मजबूत स्थिति में दिखी. उन्होंने अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट खो कर 313 रन बनाए. अब उन्होंने 382 रनों की लीड ले ली है. आपको बता दें कि स्टंप्स होने तक जोफ्रा आर्चर और जैक लीच मैदान में बने रहे थे.

  • Stumps at The Oval!

    England will resume tomorrow 313/8 with Jofra Archer and Jack Leach at the crease.

    They lead Australia by 382 runs, Joe Denly (94) and Ben Stokes (67) the stars with bat adding 127 for the fourth wicket 👏 pic.twitter.com/UoB6foTLP9

    — ICC (@ICC) September 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
गौरतलब है कि इंग्लैंड की ओर से जो डेनली ने 94 रन बनाए थे जिससे टीम इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिली. बेन स्टोक्स ने भी 67 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं, जोश बटलर अर्धशतक जड़ने से चूक गए. उन्होंने 47 रन बनाए और मार्कस लाबुशाने को अपना कैच थमा बैठे.

यह भी पढ़ें- सौरभ वर्मा ने बनाई वियतनाम ओपन के फाइनल में जगह

वहीं, ऑस्ट्रेवलिया के लिए नाथन लायन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. पीटर सिडल और मिशेस मार्श ने दो-दो विकेट और पैट कमिंस ने एक विकेट लिया.

Intro:Body:

Ashes 2019: मजबूत स्थिति में आई इंग्लैंड टीम, आठ विकेट खो कर बनाए 313 रन





लंदन : जारी एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड टीम मजबूत स्थिति में दिखी. उन्होंने अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट खो कर 313 रन बनाए. अब उन्होंने 382 रनों की लीड ले ली है. आपको बता दें कि स्टंप्स होने तक जोफ्रा आर्चर और जैक लीच मैदान में बने रहे थे.

गौरतलब है कि इंग्लैंड की ओर से जो डेनली ने 94 रन बनाए थे जिससे टीम इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिली. बेन स्टोक्स ने भी 67 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं, जोश बटलर अर्धशतक जड़ने से चूक गए. उन्होंने 47 रन बनाए और मार्कस लाबुशाने को अपना कैच थमा बैठे.

वहीं, ऑस्ट्रेवलिया के लिए नाथन लायन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. पीटर सिडल और मिशेस मार्श ने दो-दो विकेट और पैट कमिंस ने एक विकेट लिया.


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.