हैदराबाद : इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) दोनों ने बुधवार को दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि यह भारत में टी20 विश्व कप से पहले होगा. पीसीबी ने इंग्लैंड को अगले साल जनवरी में पाकिस्तान का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया था लेकिन शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपलब्धता और खर्चे से जुड़े मामलों के कारण ईसीबी को दौरे के समय में बदलाव के लिए बाध्य होना पड़ा.
-
England confirms Pakistan tour in October 2021
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) November 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
MORE: https://t.co/DsDJWQzqS6#HarHaalMainCricket pic.twitter.com/timeWstVjm
">England confirms Pakistan tour in October 2021
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) November 18, 2020
MORE: https://t.co/DsDJWQzqS6#HarHaalMainCricket pic.twitter.com/timeWstVjmEngland confirms Pakistan tour in October 2021
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) November 18, 2020
MORE: https://t.co/DsDJWQzqS6#HarHaalMainCricket pic.twitter.com/timeWstVjm
पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा, ''मुझे ये पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि इंग्लैंड अक्टूबर 2021 में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा.'' उन्होंने कहा, ''ये 16 साल में इंग्लैंड का पहला पाकिस्तान दौरा होगा और इससे 2022-23 सत्र में टेस्ट और सीमित ओवरों के दौरे का रास्ता साफ होगा.''
वसीम ने कहा, ''इंग्लैंड की शीर्ष खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हमारी सीरीज के अंतिम हिस्से के दौरान पहुंचेगी. हमें ऑस्ट्रेलिया के भी 2021-22 सत्र के भविष्य दौरा कार्यक्रम की प्रतिबद्धा के तहत दौरा करने की उम्मीद है जबकि इंग्लैंड 2022-23 सत्र में टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज के लिए वापस आएगा.''
-
We are heading to Pakistan! 🏴🇵🇰🏏
— England Cricket (@englandcricket) November 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We are heading to Pakistan! 🏴🇵🇰🏏
— England Cricket (@englandcricket) November 18, 2020We are heading to Pakistan! 🏴🇵🇰🏏
— England Cricket (@englandcricket) November 18, 2020
कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को हराकर जीता PSL का खिताब
इंग्लैंड की टीम 12 अक्टूबर को कराची पहुंचेगी और दोनों टीमें आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए 16 अक्टूबर को भारत रवाना होंगी. इंग्लैंड ने पिछली बार 2005 में पाकिस्तान का दौरा किया था जब टीम ने तीन टेस्ट और पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली थी. ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, ''ये घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है कि इंग्लैंड की पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम अक्टूबर 2021 में पाकिस्तान में खेलेग.''