लंदन : इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज साउथैम्पटन के एजेस बाउल में खेली जाएगी. सीरीज की शुरुआत गुरुवार से होगी और यह खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेली जाएगी. इसी सीरीज के साथ आईसीसी विश्व कप सुपर लीग की भी शुरुआत हो रही है जो 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई प्रक्रिया का काम करेगी.
इंग्लैंड टीम की कप्तानी इयोन मोर्गन के हाथों में ही है जबकि टीम का उप-कप्तान मोइन अली को बनाया गया है. इंग्लैंड ने साथ ही तीन रिजर्व खिलाड़ियों के नाम का भी ऐलान किया है. इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने आईसीसी द्वारा जारी एक बयान में कहा, "आयरलैंड काफी प्रतिभाशाली टीम है जिन्होंने बीते वर्षो में बताया है कि वह किसी भी टीम को हरा सकती है. हम इस रोचक सीरीज के लिए तैयार हैं."
आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने कहा, "विश्व कप जीतने वाली टीम के सामने खेलना हमारे लिए काफी बड़ी चुनौती है, लेकिन हमने अच्छी तैयारी की है और 2020 की शुरुआत से पहले हमारी जो फॉर्म थी उसे लेकर हम आत्मविश्वास से भरे हैं."
-
Our return to home soil as world champions! 🏏🌍🏆
— England Cricket (@englandcricket) July 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Our return to home soil as world champions! 🏏🌍🏆
— England Cricket (@englandcricket) July 27, 2020Our return to home soil as world champions! 🏏🌍🏆
— England Cricket (@englandcricket) July 27, 2020
इंग्लैंड टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली (उप-कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, जोए डेनले, साकिब महमूद, आदिल राशिद, जेसन रॉय, रीके टॉप्ले, जेम्स विंसे और डेविड विले.
रिजर्व खिलाड़ी : रिचार्ड ग्लीसन, लुइस ग्रोगरी, लियाम लिविंग स्टोन.