साउथम्पटन : इंग्लैंड के पहली पारी के 204 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 318 रन बनाए जबकि चेस और डोरिच के बीच छठे विकेट की साझेदारी के समय लग रहा था कि कैरेबियाई टीम विशाल बढत हासिल कर लेगी. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए थे. रोरी बर्न्स 10 और डोम सिबले पांच रन बनाकर खेल रहे थे.
-
The second fastest player EVER to 4️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ Test runs and 1️⃣5️⃣0️⃣ Test wickets! 🔥
— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Take a bow, @benstokes38!
Scorecard/Videos: https://t.co/O4xnUxilMg#ENGvWI pic.twitter.com/g3hZvlNF2U
">The second fastest player EVER to 4️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ Test runs and 1️⃣5️⃣0️⃣ Test wickets! 🔥
— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2020
Take a bow, @benstokes38!
Scorecard/Videos: https://t.co/O4xnUxilMg#ENGvWI pic.twitter.com/g3hZvlNF2UThe second fastest player EVER to 4️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ Test runs and 1️⃣5️⃣0️⃣ Test wickets! 🔥
— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2020
Take a bow, @benstokes38!
Scorecard/Videos: https://t.co/O4xnUxilMg#ENGvWI pic.twitter.com/g3hZvlNF2U
जैसन होल्डर बल्लेबाजी में कोई कमाल नहीं कर सके
वेस्टइंडीज का छठा विकेट चेस के रूप में गिरा जिन्हें जेम्स एंडरसन ने पगबाधा आउट किया. उन्होंने 142 गेंद में 47 रन बनाये और डोरिच के साथ छठे विकेट के लिये 81 रन जोड़े. उनके आउट होने के समय वेस्टइंडीज का स्कोर छह विकेट पर 267 रन था. इंग्लैंड की पारी में छह विकेट लेने वाले कप्तान जैसन होल्डर बल्लेबाजी में कोई कमाल नहीं कर सके और पांच रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर जोफ्रा आर्चर को कैच दे बैठे. कार्यवाहक कप्तान और इंग्लैंड की 2019 विश्व कप जीत के नायक स्टोक्स ने डोरिच और अलजारी जोसेफ को भी पवेलियन भेजा. उन्होंने 14 ओवर में 49 रन देकर चार विकेट लिए.
वेस्टइंडीज ने दूसरे सत्र में शामार ब्रूक्स (39) और जर्मेन ब्लैकवुड (12) के विकेट गंवाये. अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 57 रन से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज ने पहले सत्र में शाइ होप (16) और क्रेग ब्रेथवेट (65) के विकेट गंवाये. वेस्टइंडीज ने दर्शकों के बिना हो रहे मैच में आज पहले सत्र में 122 रन जोड़े. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सुबह वो कमाल नहीं कर सके जो बारिश से प्रभावित पहले दो दिन में कैरेबियाई गेंदबाजों ने किया था.
-
STUMPS
— ICC (@ICC) July 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Some excellent bowling from the Windies seamers, but Burns and Sibley are equal to it.
England reach stumps on 15/0, still trailing by 99.#ENGvWI pic.twitter.com/9fjatbLbHC
">STUMPS
— ICC (@ICC) July 10, 2020
Some excellent bowling from the Windies seamers, but Burns and Sibley are equal to it.
England reach stumps on 15/0, still trailing by 99.#ENGvWI pic.twitter.com/9fjatbLbHCSTUMPS
— ICC (@ICC) July 10, 2020
Some excellent bowling from the Windies seamers, but Burns and Sibley are equal to it.
England reach stumps on 15/0, still trailing by 99.#ENGvWI pic.twitter.com/9fjatbLbHC
एंडरसन ने तीन और बेस ने दो विकेट लिए
जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को तो अभी तक विकेट भी नहीं मिला है. स्पिनर डोम बेस ने अपने पहले ओवर में आज पहली सफलता हासिल की जब होप ने स्लिप में बेन स्टोक्स को कैच थमाया. होप को इससे ठीक पहले आर्चर की गेंद पर पगबाधा की जोरदार अपील पर जीवनदान मिला था. मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया था लेकिन रिव्यू में पता चला कि आर्चर क्रीज से बाहर निकल आये थे और वो नो बॉल थी.
स्टोक्स ने ब्रेथवेट को पगबाधा आउट किया जो 125 गेंद में छह चौकों की मदद से 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मैदानी अंपायर के आउट करार देने के बाद वेस्टइंडीज ने रिव्यू लिया लेकिन डीआरएस का फैसला भी यही रहा. दूसरे सत्र में दोनों विकेट में जेम्स एंडरसन की भूमिका रही. पहले उन्होंने ब्रूक्स को विकेट के पीछे लपकवाया. ब्रूक्स ने इस पर रिव्यू भी लिया लेकिन अल्ट्राएज में पता चला कि गेंद उनके बल्ले को छूकर गई है. पांच ओवर के बाद एंडरसन ने मिडआन पर कैच लेकर ब्लैकवुड को पवेलियन भेजा. इस बार गेंदबाज स्पिनर डोम बेस थे. एंडरसन ने तीन और बेस ने दो विकेट लिए.