ETV Bharat / sports

इंग्लैंड ने पहली पारी 469/9 पर घोषित की, जॉन कैंपबेल सस्ते में हुए आउट - England declared first innings on 469/9

बेन स्टोक्स (176) और डोम सिबले (120) के बीच चौथे विकेट की 260 रन की साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहली पारी नौ विकेट पर 469 रन के विशाल स्कोर पर घोषित की. जवाब में वेस्टइंडीज ने एक विकेट खोकर 32 रन बना लिए थे.

Eng vs WI 2nd Test
Eng vs WI 2nd Test
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 7:19 AM IST

मैनचेस्टर : वेस्टइंडीज टीम के सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (12) दसवें ओवर में सैम कुरेन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर क्रेग ब्रेथवेट छह और अलजारी जोसेफ 14 रन बनाकर खेल रहे थे. इससे पहले दोहरे शतक की ओर तेजी से बढते दिख रहे स्टोक्स चाय ब्रेक के बाद अपने स्कोर में चार रन और जोड़कर विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 356 गेंदों का सामना करके अपनी मैराथन पारी में 176 रन बनाए जिसमें 17 चौके और दो छक्के शामिल थे.

दूसरे सत्र में काफी तेजी से रन बनाए

केमार रोच ने उन्हें विकेट के पीछे शेन डोरिच के हाथों लपकवाया. उन्हें 157 रन के स्कोर पर शेनोन गैब्रियल की गेंद पर शाइ होप ने गली में जीवनदान दिया. पिछले साल विश्व कप और एशेज सीरीज में इंग्लैंड की जीत के नायक रहे स्टोक्स ने सिबले के साथ 260 रन की साझेदारी भी की. उनका विकेट गिरने के समय इंग्लैंड का स्कोर 395 रन था और चार विकेट 33 रन के भीतर गिर गए.

जोस बटलर 40 के स्कोर पर होल्डर का शिकार हुए जिनका कैच जोसेफ ने लपका. डोम बेस 31 और स्टुअर्ट ब्रॉड 11 रन बनाकर नाबाद रहे. डोम सिबले 120 रन बनाकर आउट हुए जिसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरे सत्र में काफी तेजी से रन बनाए. सिबले ने शतक पूरा करने की होड़ में स्टोक्स को मात दी. उन्होंने 312 गेंद में शतक पूरा किया जो 1990 के बाद इंग्लैंड का पांचवां सबसे धीमा शतक है. दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने दो विकेट गंवाये.

लंबे समय तक क्रीज पर डटे रहे सिबले ने स्पिनर रोस्टन चेस की गेंद पर केमार रोच को मिडविकेट में कैच दिया. उन्होंने 372 गेंदों का सामना करके 120 रन बनाए जो उनका दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. ओली पोप (सात) रन बनाकर पगबाधा आउट हो गए । चेस ने 105 रन देकर चार विकेट चटकाये. पहले सत्र में वेस्टइंडीज को कोई विकेट नहीं मिल सका. इंग्लैंड ने बेहद धीमी गति से खेलते हुए 26 ओवर में 57 रन बनाए.

मैनचेस्टर : वेस्टइंडीज टीम के सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (12) दसवें ओवर में सैम कुरेन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर क्रेग ब्रेथवेट छह और अलजारी जोसेफ 14 रन बनाकर खेल रहे थे. इससे पहले दोहरे शतक की ओर तेजी से बढते दिख रहे स्टोक्स चाय ब्रेक के बाद अपने स्कोर में चार रन और जोड़कर विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 356 गेंदों का सामना करके अपनी मैराथन पारी में 176 रन बनाए जिसमें 17 चौके और दो छक्के शामिल थे.

दूसरे सत्र में काफी तेजी से रन बनाए

केमार रोच ने उन्हें विकेट के पीछे शेन डोरिच के हाथों लपकवाया. उन्हें 157 रन के स्कोर पर शेनोन गैब्रियल की गेंद पर शाइ होप ने गली में जीवनदान दिया. पिछले साल विश्व कप और एशेज सीरीज में इंग्लैंड की जीत के नायक रहे स्टोक्स ने सिबले के साथ 260 रन की साझेदारी भी की. उनका विकेट गिरने के समय इंग्लैंड का स्कोर 395 रन था और चार विकेट 33 रन के भीतर गिर गए.

जोस बटलर 40 के स्कोर पर होल्डर का शिकार हुए जिनका कैच जोसेफ ने लपका. डोम बेस 31 और स्टुअर्ट ब्रॉड 11 रन बनाकर नाबाद रहे. डोम सिबले 120 रन बनाकर आउट हुए जिसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरे सत्र में काफी तेजी से रन बनाए. सिबले ने शतक पूरा करने की होड़ में स्टोक्स को मात दी. उन्होंने 312 गेंद में शतक पूरा किया जो 1990 के बाद इंग्लैंड का पांचवां सबसे धीमा शतक है. दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने दो विकेट गंवाये.

लंबे समय तक क्रीज पर डटे रहे सिबले ने स्पिनर रोस्टन चेस की गेंद पर केमार रोच को मिडविकेट में कैच दिया. उन्होंने 372 गेंदों का सामना करके 120 रन बनाए जो उनका दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. ओली पोप (सात) रन बनाकर पगबाधा आउट हो गए । चेस ने 105 रन देकर चार विकेट चटकाये. पहले सत्र में वेस्टइंडीज को कोई विकेट नहीं मिल सका. इंग्लैंड ने बेहद धीमी गति से खेलते हुए 26 ओवर में 57 रन बनाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.