मैनचेस्टर : वेस्टइंडीज टीम के सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (12) दसवें ओवर में सैम कुरेन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर क्रेग ब्रेथवेट छह और अलजारी जोसेफ 14 रन बनाकर खेल रहे थे. इससे पहले दोहरे शतक की ओर तेजी से बढते दिख रहे स्टोक्स चाय ब्रेक के बाद अपने स्कोर में चार रन और जोड़कर विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 356 गेंदों का सामना करके अपनी मैराथन पारी में 176 रन बनाए जिसमें 17 चौके और दो छक्के शामिल थे.
-
Best cricketer in the world 👑
— England Cricket (@englandcricket) July 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard/Videos: https://t.co/uLg0r9IjHB#ENGvWI pic.twitter.com/eGoWNbGnGu
">Best cricketer in the world 👑
— England Cricket (@englandcricket) July 17, 2020
Scorecard/Videos: https://t.co/uLg0r9IjHB#ENGvWI pic.twitter.com/eGoWNbGnGuBest cricketer in the world 👑
— England Cricket (@englandcricket) July 17, 2020
Scorecard/Videos: https://t.co/uLg0r9IjHB#ENGvWI pic.twitter.com/eGoWNbGnGu
दूसरे सत्र में काफी तेजी से रन बनाए
केमार रोच ने उन्हें विकेट के पीछे शेन डोरिच के हाथों लपकवाया. उन्हें 157 रन के स्कोर पर शेनोन गैब्रियल की गेंद पर शाइ होप ने गली में जीवनदान दिया. पिछले साल विश्व कप और एशेज सीरीज में इंग्लैंड की जीत के नायक रहे स्टोक्स ने सिबले के साथ 260 रन की साझेदारी भी की. उनका विकेट गिरने के समय इंग्लैंड का स्कोर 395 रन था और चार विकेट 33 रन के भीतर गिर गए.
जोस बटलर 40 के स्कोर पर होल्डर का शिकार हुए जिनका कैच जोसेफ ने लपका. डोम बेस 31 और स्टुअर्ट ब्रॉड 11 रन बनाकर नाबाद रहे. डोम सिबले 120 रन बनाकर आउट हुए जिसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरे सत्र में काफी तेजी से रन बनाए. सिबले ने शतक पूरा करने की होड़ में स्टोक्स को मात दी. उन्होंने 312 गेंद में शतक पूरा किया जो 1990 के बाद इंग्लैंड का पांचवां सबसे धीमा शतक है. दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने दो विकेट गंवाये.
-
An excellent day 👊
— England Cricket (@englandcricket) July 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard/Clips: https://t.co/OngNindE11#ENGvWI pic.twitter.com/CH6a9Nhorm
">An excellent day 👊
— England Cricket (@englandcricket) July 17, 2020
Scorecard/Clips: https://t.co/OngNindE11#ENGvWI pic.twitter.com/CH6a9NhormAn excellent day 👊
— England Cricket (@englandcricket) July 17, 2020
Scorecard/Clips: https://t.co/OngNindE11#ENGvWI pic.twitter.com/CH6a9Nhorm
लंबे समय तक क्रीज पर डटे रहे सिबले ने स्पिनर रोस्टन चेस की गेंद पर केमार रोच को मिडविकेट में कैच दिया. उन्होंने 372 गेंदों का सामना करके 120 रन बनाए जो उनका दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. ओली पोप (सात) रन बनाकर पगबाधा आउट हो गए । चेस ने 105 रन देकर चार विकेट चटकाये. पहले सत्र में वेस्टइंडीज को कोई विकेट नहीं मिल सका. इंग्लैंड ने बेहद धीमी गति से खेलते हुए 26 ओवर में 57 रन बनाए.