साउथैंप्टन : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच साउथैंप्टन के द रोज बाउल पर खेला गया. इस रोमांचक मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दो रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. इंग्लैंड की ओर से शानदार 66 रनों की पारी खेलने वाले डेविड मलान 'मैन ऑफ द मैच' बने. इंग्लैंड ने दूसरी बार घर में टी-20 सीरीज में सबसे कम स्कोर का बचाव किया. इससे पहले इंग्लैंड ने साल 2009 में लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में 153 रनों का बचाव किया था. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 162 रन बनाए. 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम कंगारू की शुरुआत शानदार रही. कप्तान एरोन फिंच ने 46, डेविड वॉर्नर ने 58 और मार्कस स्टोयनिस ने 28 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन लक्ष्य हासिल न कर सके. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी.
वहीं, इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने 44 और डेविड मलान ने 66 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज रन नहीं बना सका. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्टन एगर, ग्लेन मैक्सवेल और केन रिचर्ड्सन ने दो-दो विकेट चटकाए. पैट कमिंस को एक विकेट मिला. वहीं, इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट लिए थे. मार्क वुड को एक विकेट मिला था.