ETV Bharat / sports

बारिश के कारण इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल धुला - Rain forces play to be called off

बारिश के कारण इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. दिन की शुरुआत से ही बारिश हो रही थी जिसके कारण दोनों सत्रों में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.

Eng v WI 3rd Test, Day 4
Eng v WI 3rd Test, Day 4
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 10:50 PM IST

मैनचेस्टर : इंग्लैंड और वेस्टइंडीच के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है लेकिन इंग्लैंड निर्णायक तीसरे टेस्ट में जीत की राह पर है. चौथे दिन का खेल धुलने के बाद अब हालांकि सीरीज का परिणाम मौसम की मेहरबानी पर है.

ENG vs WI
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज अभी भी जीत से 389 रन दूर है और उसने दूसरी पारी के दो विकेट 10 रन पर गंवा दिये हैं. लंच के समय क्रेग ब्रेथवेट दो और शाइ होप चार रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों विकेट तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिये जिनके अभी तक मैच में आठ विकेट हो गए हैं. उनके टेस्ट कैरियर में 499 विकेट हो चुके हैं.

इस मैच में अभी तक इंग्लैंड का पलड़ा भारी लग रहा है. इंग्लैंड ने तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी दो विकेट के नुकसान पर 226 रनों पर घोषित करते हुए विंडीज को 399 रनों का लक्ष्य दिया है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे और विंडीज को उसकी पहली पारी में महज 197 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. जिसके कारण वह दूसरी पारी में 172 रनों की बढ़त के साथ उतरी था.

  • Stuart Broad is just one wicket shy of becoming the seventh bowler to 500 Test wickets 🙌

    Can you name all the bowlers to have achieved the milestone to date? 👀 pic.twitter.com/93iavDAUMd

    — ICC (@ICC) July 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विंडीज ने तीसरे दिन लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया था. उसकी शुरुआत खराब रही थी और उसने दिन का खेल खत्म होने तक अपने दो विकेट 10 रनों पर ही खो दिए थे. क्रैग ब्रैथवेट दो और शाई होप चार रन बनाकर नाबाद लौटे थे. चौथे दिन इन दोनों को ही पारी को आगे बढ़ाना है.

मैनचेस्टर : इंग्लैंड और वेस्टइंडीच के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है लेकिन इंग्लैंड निर्णायक तीसरे टेस्ट में जीत की राह पर है. चौथे दिन का खेल धुलने के बाद अब हालांकि सीरीज का परिणाम मौसम की मेहरबानी पर है.

ENG vs WI
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज अभी भी जीत से 389 रन दूर है और उसने दूसरी पारी के दो विकेट 10 रन पर गंवा दिये हैं. लंच के समय क्रेग ब्रेथवेट दो और शाइ होप चार रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों विकेट तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिये जिनके अभी तक मैच में आठ विकेट हो गए हैं. उनके टेस्ट कैरियर में 499 विकेट हो चुके हैं.

इस मैच में अभी तक इंग्लैंड का पलड़ा भारी लग रहा है. इंग्लैंड ने तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी दो विकेट के नुकसान पर 226 रनों पर घोषित करते हुए विंडीज को 399 रनों का लक्ष्य दिया है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे और विंडीज को उसकी पहली पारी में महज 197 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. जिसके कारण वह दूसरी पारी में 172 रनों की बढ़त के साथ उतरी था.

  • Stuart Broad is just one wicket shy of becoming the seventh bowler to 500 Test wickets 🙌

    Can you name all the bowlers to have achieved the milestone to date? 👀 pic.twitter.com/93iavDAUMd

    — ICC (@ICC) July 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विंडीज ने तीसरे दिन लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया था. उसकी शुरुआत खराब रही थी और उसने दिन का खेल खत्म होने तक अपने दो विकेट 10 रनों पर ही खो दिए थे. क्रैग ब्रैथवेट दो और शाई होप चार रन बनाकर नाबाद लौटे थे. चौथे दिन इन दोनों को ही पारी को आगे बढ़ाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.