ETV Bharat / sports

साउथैम्पटन टेस्ट : इंग्लैंड की सधी हुई शुरुआत, क्रॉले ने लगाया अर्धशतक - England vs Pakistan

जैक क्रॉले के अर्धशतक के बदौलत मेजबान इंग्लैंड ने द एजेस बाउल मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को पहले सत्र की समाप्ति तक दो विकेट खोकर 91 रन बना लिए हैं.

Eng v Pak 3rd Test
Eng v Pak 3rd Test
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 6:34 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 6:43 PM IST

साउथैम्पटन : जैक भोजनकाल की घोषणा तक 80 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ कप्तान जोए रूट 10 रन बनाकर खड़े हैं.

रूट ने टॉस जीत बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शाहीन शाह अफरीदी ने 12 के कुल स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स को शान मसूद के हाथों कैच करा दिया. बर्न्‍स ने 13 गेंदों पर एक चौके की मदद से सिर्फ छह रन बनाए.

दूसरे सलामी बल्लेबाज डॉम सिब्ले ने जैक के साथ पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। 73 के कुल स्कोर पर सिब्ले ने लेग स्पिनर यासिर शाह को आगे बढ़कर मारने का प्रयास किया लेकिन एलबीडबल्यू हो गए. उन्होंने 47 गेंदों पर 22 रन बनाए जिसमें एक चौका शामिल रहा.

जैक हालांकि एक छोर पर खड़े हुए थे। उन्होंने 28वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मार अपना अर्धशतक पूरा किया और इसी के साथ भोजनकाल की घोषणा कर दी गई. जैक ने अभी तक 80 गेंदों का सामना किया है और सात चौके मारे हैं। वहीं रूट ने 28 गेंदें खेली हैं और 10 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के लिए अफरीदी और यासिर ने एक-एक सफलता अर्जित की है। मोहम्मद अब्बास और नसीम शाह अभी तक खाली हाथ हैं.

साउथैम्पटन : जैक भोजनकाल की घोषणा तक 80 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ कप्तान जोए रूट 10 रन बनाकर खड़े हैं.

रूट ने टॉस जीत बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शाहीन शाह अफरीदी ने 12 के कुल स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स को शान मसूद के हाथों कैच करा दिया. बर्न्‍स ने 13 गेंदों पर एक चौके की मदद से सिर्फ छह रन बनाए.

दूसरे सलामी बल्लेबाज डॉम सिब्ले ने जैक के साथ पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। 73 के कुल स्कोर पर सिब्ले ने लेग स्पिनर यासिर शाह को आगे बढ़कर मारने का प्रयास किया लेकिन एलबीडबल्यू हो गए. उन्होंने 47 गेंदों पर 22 रन बनाए जिसमें एक चौका शामिल रहा.

जैक हालांकि एक छोर पर खड़े हुए थे। उन्होंने 28वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मार अपना अर्धशतक पूरा किया और इसी के साथ भोजनकाल की घोषणा कर दी गई. जैक ने अभी तक 80 गेंदों का सामना किया है और सात चौके मारे हैं। वहीं रूट ने 28 गेंदें खेली हैं और 10 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के लिए अफरीदी और यासिर ने एक-एक सफलता अर्जित की है। मोहम्मद अब्बास और नसीम शाह अभी तक खाली हाथ हैं.

Last Updated : Aug 21, 2020, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.