कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को घोषणा की थी कि फाफ डु प्लेसिस, फवाद अहमद, टॉम कोहलर कैडमोर, पॉल स्टर्लिंग और अली खान आगामी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के लिए बतौर रिप्लेसमेंट खेलेंगे.
जहां डु प्लेसिस को क्रिस गेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर खिलाया जाएगा. पिछले सीजन डु प्लेसिस ने पेशावर जाल्मी के लिए खेला था. इस्लामाबाद युनाइटेड ने तीन रिप्लेसमेंट्स की घोषणा की है, जो हैं- फवाद, अली खान और स्टर्लिंग. ये तीनों कॉलिन मुनरो, रीसे टॉप्ले और क्रिस जॉर्डन की जगह पर आ रहे हैं.
-
Who in 🔁 Who's out
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Check out the latest replacement picks for teams in the #HBLPSL6 pic.twitter.com/MgxJSWHBkb
">Who in 🔁 Who's out
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 15, 2021
Check out the latest replacement picks for teams in the #HBLPSL6 pic.twitter.com/MgxJSWHBkbWho in 🔁 Who's out
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 15, 2021
Check out the latest replacement picks for teams in the #HBLPSL6 pic.twitter.com/MgxJSWHBkb
वहीं, टॉम कोहलर ग्लेडिएटर्स से जुड़ेंगे, इस टीम से पहले बी खेल चुके हैं. अब वो लिआम लिविंगस्टोन की जगह पर आ रहे हैं. गौरतलब है कि जॉर्डन, टॉप्ले और लिविंगस्टोन को इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम से जुड़ना है इसलिए वे पीएसएल नहीं खेल सकेंगे. उनकी भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है.
यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका से सीरीज जीत कर पाकिस्तान के खिलाड़ी इस तरह 'पार्टी कर रहे हैं'
मुनरो न्यूजीलैंड में कोविड-19 संबंधित चुनौतियों के कारण पीएसएल नहीं खेलेंगे. आपको बता दें कि पीएसएल 20 फरवरी से शुरू हो रहा है. इसके सभी मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में और लहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे.