लंदन : सोमवार को केंट के लिए रिकॉर्ड दोहरा शतक जड़ने वाले 19 साल के कॉक्स ने युवा प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाकर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया. कॉक्स ने बॉब विलिस ट्रॉफी में ससेक्स के खिलाफ चार दिवसीय मैच में जैक लिनिंग के साथ 423 रन की नाबाद साझेदारी में नाबाद 238 रन की पारी खेली थी.
लेकिन कुछ प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो खिंचवाने का अनुरोध किया और उन्होंने ऐसा कर दिया जिसका मतलब है कि वह शनिवार को मिडिलसेक्स के खिलाफ टीम के अगले मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उन्होंने अनुशासनहीनता के लिए माफी मांगी है.
कॉक्स ने बयान में कहा, ''मैं इसके परिणाम पूरी तरह समझता हूं और मैं हर किसी से माफी मांगना चाहता हूं. मैं अगला मैच नहीं खेल पाऊंगा और मुझे लगता है कि जैसे कि मैंने टीम को शर्मिंदा किया है. मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.'' अब उन्हें खुद को क्वारंटीन रखना होगा और कोविड-19 में नेगेटिव आने बाद ही उन्हें फिर से टीम से जुड़ने की अनुमति दी जा सकती है.
-
Club statement: Jordan Cox
— Kent Cricket (@KentCricket) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Club statement: Jordan Cox
— Kent Cricket (@KentCricket) August 11, 2020Club statement: Jordan Cox
— Kent Cricket (@KentCricket) August 11, 2020
केंट के क्रिकेट निदेशक पॉल डाउनटन ने कहा कि कॉक्स का उल्लंघन करना दुर्भाग्यपूर्ण था. उन्होंने कहा, ''जोर्डन के लिये इतना शानदार प्रदर्शन करने के बाद हमारी टीम के प्रोटोकॉल का उल्लघंन करना दुर्भाग्यपूर्ण है.''
कोक्स ने ससेक्स के खिलाफ खेले गए मैच में दोहरा शतक जमाया था और कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए नाबाद 238 रन बनाए थे. कोक्स ने 570 गेंदों की अपनी पारी में 47 चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने ससेक्स के खिलाफ कैंट के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया.