ब्रिसबेन: भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम को मैच में अच्छे प्रदर्शन के लिए रूम सर्विस की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़े: बुमराह की इंजरी को लेकर विक्रम राठौर ने दिया बड़ा अपडेट
विक्रम राठौर ने कहा, "हम ऑस्ट्रेलिया में ही ऑस्ट्रेलिया को खेल रहे हैं, जो कि दुनिया में बेहतर अटैक में से एक है. इसलिए मुझे लगता है कि प्रेरणा मौजूद है. आपको खुद को प्रेरित करने के लिए किसी हाउसकीपिंग या रूम सर्विस की जरूरत नहीं है. बेशक, ये चिंताएं थीं, जिनको लेकर बीसीसीआई से बातचीत की गई है. और मुझे लगता है कि बीसीसीआई क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के संपर्क में है और इन सभी चीजों से निपटने की कोशिश कर रही है. लेकिन जहां तक टीम का सवाल है, जहां तक टीम प्रबंधन का सवाल है, हम मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो कल से शुरू हो रहा है, और सभी लड़के इस मैच के लिए तत्पर हैं और अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे हैं."
राठौर ने कहा कि भारत टीम जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ियों की फिटनेस पर काम कर रही है, जिन्होंने पिछले मैच में चोटों का सामना किया था.
राठौर ने कहा कि टीम की घोषणा केवल टेस्ट मैच की सुबह की जाएगी, इस प्रकार सभी खिलाड़ियों को उबरने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़े: भारत को सपोर्ट करें, अभद्र व्यवहार को गेट पर छोड़ कर आएं : टिम पेन
रविन्द्र जडेजा को पहले ही टेस्ट से बाहर कर दिया गया है, वहीं उन्हें सिडनी में उंगली पर चोट लगी थी.
बता दें कि भारत को केवल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखने के लिए ब्रिस्बेन में जीत हासिल करनी है.